World Cup 2023 को लेकर सौरव गांगुली ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, इन टीमों के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल मुकाबला

By Sameeksha dixit On July 10th, 2023
World Cup 2023

World Cup 2023: वर्ल्ड कप की शुरुवात 5 अक्टूबर से हो जाएगी. वर्ल्ड कप को लेकर रोज़-रोज़ नए खुलासे होते रहते हैं. इसी बीच अब जानकारी मिली है की, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया है की इस बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कौन-कौन सी टीम आमने-सामने भिड़ने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं की उन्होंने क्या भविष्यवाणी की है.

World Cup 2023 में ये टीमें पहुंचेंगी टॉप 4, होगा धमाल

मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बताया है की कौन सी वो टीमें होने वाली हैं जो टॉप 4 का हिस्सा होंगी. वैसे तो भारत के परिपेक्ष से इस बार का सेमीफाइनल और फाइनल दोनों ही बहुत अहम होने वाला है.

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को लेकर गांगुली ने बता दिया है की, इस बार सेमीफाइनल का ताज किसके सर सजेगा. 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले इस मेगा इवेंट में गांगुली के अनुसार मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं. इसके अलावा गांगुली ने चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से किसी एक बताया है.

सौरव गांगुली ने अपने इंटरव्यू में कर डाला है बड़ा खुलासा

बता दें की, गांगुली ने सबसे पहले जिन टीमों का जिक्र किया वो तो ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया हैं. लेकिन इसके आगे भी उन्होंने ने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के सेमीफाइनल को लेकर बहुत सी बातें सामने रखी हैं. उन्होंने कहा है की,

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मेरी पहली पसंद के तौर पर भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम है. आप बड़े इवेंट्स में न्यूजीलैंड की टीम को हल्के में नहीं ले सकते. ऐसे में मैं 5 टीमों को अपनी सेमीफाइनल की रेस में मानूंगा. इसमें मैं पाकिस्तान को भी शामिल करना चाहूंगा.

 

 

ये भी पढ़ें: इस फिल्म स्टार के पीछे पागल हो गए सौरव गांगुली, पत्नी डोना गांगुली से होने लगी थी तलाक की बातेंं

Tags: वर्ल्ड कप 2023, सौरव गांगुली,