World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया बड़ा ऐलान, इन खूंखार खिलाड़ियों को भी टीम में मिली जगह

By Sameeksha dixit On August 7th, 2023
World Cup 2023

World Cup 2023: 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुवात होने वाली है. इस बार का वर्ल्ड कप बेहद ही खास होने वाला है. इसका सबसे बड़ा कारण है भारत. भारत इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. इसी के साथ भारत के ऊपर इस बार बड़ी जिम्मेदारी भी होने वाली है. वैसे तो टीम इंडिया इन दिनों वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई हुई है लेकिन टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी जमकर मेहनत और प्रैक्टिस कर रहे है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया भी फुल फॉर्म में नज़र आ रही है. आइए आपको बताते हैं की ऑस्ट्रेलिया ने किन दो खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है.

World Cup 2023 के ऑस्ट्रेलिया दिखी फुल फॉर्म में, ऐसी होने वाली है उनकी टीम

टीम इंडिया के अलावा अगर दूसरी कोई टीम फुल फॉर्म में दिख रही है तो वो है टीम ऑस्ट्रेलिया. WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन सभी ने देखा था. किस तरह से उसने टीम इंडिया को करारी हार दी थी.

इसी के साथ अब ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की तैयारियो में जुटी हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की भी घोषणा कर दी है. वैसे तो वर्ल्ड कप की शुरुवात 5 अक्टूबर से होगी और इस बार विश्व कप का सेमीफाइनल मैच मुंबई  में (15 नवंबर) और कोलकाता (16 नवंबर) में होंगे और फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

ये होंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान, बेहद मजबूत नज़र आ रही टीम

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, टीम ऑस्ट्रेलिया जमकर मेहनत करने में लगी हुई है. टीम (World Cup 2023) में इन खिलाड़ियों को मिली है जगह-

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा.

 

ये भी पढ़ें: Mohammad Rizwan ने टीम इंडिया को दे डाली धमकी, बिगड़े बोल कहा, ‘घर में घुसकर हराकर पाकिस्तान ले जाएंगे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी’

Tags: टीम ऑस्ट्रेलिया, वनडे वर्ल्ड कप 2023,