Mohammad Rizwan ने टीम इंडिया को दे डाली धमकी, बिगड़े बोल कहा, ‘घर में घुसकर हराकर पाकिस्तान ले जाएंगे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी’

By Sameeksha dixit On June 19th, 2023
Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan: भारत इस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है. इस मेजबानी को लेकर BCCI भी तैयारियों में जुटी हुई है. वैसे तो अब सिर्फ इस टूर्नामेंट में सिर्फ चार महीने बचे हुए हैं. इस टूर्नामेंट को लेकर सभी में उत्सुकता बरकरार है. इसी के साथ अब हाल ही में एशिया कप होने वाला है. इस एशिया कप और वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर सभी बहुत उत्सुक हैं. आइए आपको बताते हैं की इस पर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने क्या कहा है.

Mohammad Rizwan ने वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान

मिली जानकारी के मुताबिक, भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच जब भी कोई क्रिकेट मैच होता है तो उससे बड़ा कोई मुकाबला नहीं होता. चाहे वर्ल्ड कप हो या फिर कोई और मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान का मैच बहुत ही दिलचस्प हो जाता है.

बता दें की, पूरी कायनात यह मैच देखना चाहती है. वैसे तो, आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. पाकिस्तान भारत से ज्यादातर मैच हार जाती है. लेकिन पाकिस्तान का घमंड कम नहीं होता है.

बाबर आज़म ने भी नहीं छोड़ी कोई कसर

वैसे तो भारत और पाकिस्तान की हमेशा टक्कर रहती है. ऐसे में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और बाबर आजम ने इंटरव्यू दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे विश्व कप मैच 16 जून 2019 को खेला गया था. लेकिन अब एशिया कप और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत एक दूसरे से भिड़ने वाले हैं. इस इंटरव्यू में रिजवान ने कहा है की, ‘

‘भारत को किसी भी वर्ल्ड कप मैच में जीत को खिताब जीतने के बराबर का दर्जा दिया जाता है. लेकिन भारत को हराना हमारे लिए वर्ल्ड कप जीतने जैसा नहीं है. बल्कि वर्ल्ड कप जीतना हमारे लिए सबसे बड़ा उपलब्धि है.’

 

ये भी पढ़ें: ICC ODI World Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ ये 2 खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया के लिए ओपनिंग, ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम, KL होंगे बाहर!

Tags: मोहम्मद रिजवान,