ICC ODI World Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ ये 2 खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया के लिए ओपनिंग, ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम, KL होंगे बाहर!
ICC ODI World Cup-2023: आईपीएल के 16 वें सीजन का फाइनल हो चुका है. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने शनदार जीत हासिल की है. बता दें की, इस बार आईपीएल से टीम इंडिया के लिए कई खिलाड़ियों का नाम सामने आया है. ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया हुआ है. अब इन में से ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करेंगे. आइए बताते हैं की कौन है ये खिलाड़ी.
ICC ODI World Cup-2023 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के ये ओपनिंग बल्लेबाज़ उतरेंगे
भारत को अपनी मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup-2023) खेलना है. जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी के इस अहम टूर्नामेंट को लेकर बड़ी बैठक की जिसमें अहम फैसले लिए गए. वैसे तो WTC का फाइनल अभी 7 जून को खेला जाएगा.
WTC फाइनल का इंतज़ार सभी को है. इस फाइनल में यशस्वी जायसवाल के खेलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. खैर अगर बात वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग बल्लेबाज़ की जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की सलामी जोड़ी की करें रोहित शर्मा और गिल की जोड़ी भी एक बार फैंस को दोबारा से देखने को मिलेगी.
12 साल से है जीत का इंतज़ार
इंडियन क्रिकेट टीम को 12 सालों से इस जीत का इंतज़ार है. बता दें की, वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup-2023) की तैयारी जोरो से चल रही हैं. जानकारी के लिए बता दें की, 2011 में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था. तब कप्तानी दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे थे.
वर्ल्ड कप की शुरुवात अक्टूबर से होगी. इस बार टीम इंडिया और पाकिस्तान का मैच बहुत ही दिलचस्प होने वाला है. पाकिस्तान को वैसे तो टीम इंडिया से करारी हार मिलती रहती है. अब सभी देशवासियों को वर्ल्ड कप का इंतज़ार है.
Tags: टीम इंडिया, टीम पाकिस्तान,