World Cup 2023 के लिए इन खिलाड़ियो को मिली टीम में जगह, रातोंरात इस देश ने घोषित की अपनी विश्व कप की टीम

By Sameeksha dixit On May 27th, 2023
World Cup 2023

World Cup 2023: अब आईपीएल अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 जिम्बाब्वे में 18 जून से 9 जुलाई तक खेला जाना है. वर्ल्ड कप में एंट्री पाने के लिए 10 टीमों के बीच 20 से अधिक दिनों तक जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन अब 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया गया है. आइए आपको बताते हैं की कौन हैं वो 15 खिलाड़ी.

World Cup 2023 के इस खिलाड़ी को लेकर लोगो में है अलग उत्सुकता

बता दें की, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (CWC 2023) क्वालीफायर के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीमों को दो ग्रुप में बाटा गया है. बताया जा रहा है की ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और यूएसए हैं. जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई की टीमें हैं.

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की टीम में इस शानदार खिलाड़ी को शामिल किया गया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अभिषेक पाराडकर (Abhishek Paradkar) हैं. दर्शक इनको खेलता देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.

टीम सुपर सिक्स में ये टीमें बनाएंगी जगह

मिली जानकारी के मुताबिक, होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में ग्रुप क्वालीफायर मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम सुपर सिक्स में अपनी जगह बनाने में सफल हो जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, सुपर सिक्स चरण के अंत में टॉप पर रहने वाली दो टीमें फाइनल खेलेंगी और दोनों फाइनलिस्ट विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने भारत आ सकेंगी.

वैसे तो अभी इंडिया में आईपीएल चल रहा है. आईपीएल का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा. चेन्नई ने आईपीएल में अपनी जगह बना ली है. इसी की वजह से अभी ज्यादातर खिलाड़ी फाइनल में मशरूफ हैं.

 

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ इस बड़ी टीम का ऐलान, नए कप्तान के साथ जीत का ठोकेगी दावा

 

Tags: 2023 वर्ल्डकप, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप,