World Cup 2023 के लिए अजित अगरकर ने शुरू की तैयारियां, इन 15 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगा भारत

By Sameeksha dixit On July 13th, 2023
World Cup 2023

World Cup 2023: वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है. इस साल भारतीय सरजमीं पर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. वहीं, इस साल एशिया कप का भी आयोजन होना है. इस बार का वर्ल्ड कप बहुत ही शानदार होने वाला है. बता दें की, वर्ल्ड कप के चलते अब टीम इंडिया के ऊपर ज़िम्मेदारी बढ़ गई है. आइए आपको बताते हैं की टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर ने टीम को लेकर क्या फैसला लिया है.

World Cup 2023 में इन खिलाड़ियों को किया जाएगा शामिल, कप्तान होगा ये खिलाड़ी

मिली जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया के लिए इस बार बड़ी परीक्षा है. भारत की सरज़मी पर वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आयोजन हो रहा है. इसलिए बेहतर प्रदर्शन का टीम के ऊपर दबाव होने वाला है. इस बार BCCI किसी तरह की लापरवाही नहीं कर रहा है. जमकर तैयारियां चल रही हैं.

इसी के साथ बता दें की, इस बार टीम इंडिया के कप्तान की बात हो तो रोहित शर्मा को ही ये कप्तानी सौंपी जाएगी. रोहित शर्मा की कप्तानी पर तलवार लटक रही थी लेकिन फ़िलहाल इस बात पर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. वेस्ट इंडीज के दौरे पर तो रोहित शर्मा को भी कप्तान बनाया गया है.

अजित अगरकर की ऐसी होगी टीम इंडिया

बता दें की, अजित अगरकर की टीम इंडिया में कई अहम खिलाड़ियों को जगह (World Cup 2023) मिलने वाली है. कुछ इस प्रकार की होगी संभावित टीम इंडिया-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

 

ये भी पढ़ें: Ajit Agarkar इधर बने चयनकर्ता और उधर टीम इंडिया से 3 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, चेतन शर्मा के कार्यकाल में खूब किए थे मज़े

Tags: अजित अगरकर, वर्ल्ड कप 2023,