Ajit Agarkar इधर बने चयनकर्ता और उधर टीम इंडिया से 3 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, चेतन शर्मा के कार्यकाल में खूब किए थे मज़े

By Sameeksha dixit On July 9th, 2023
Ajit Agarkar

Ajit Agarkar: वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है. इस बार का वर्ल्ड कप बहुत ही शानदार होने वाला है. इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ही कर रहा है. बता दें की, वर्ल्ड कप को लेकर लोगों के अन्दर संशय था की इस बार टीम इंडिया कैसी होने वाली है और इसी के साथ हर कोई जानना चाहता है की टीम का कोच कौन होगा. चयनकर्ता के बारे में उत्सुकता है. आइए आपको बताते हैं की टीम के चयनकर्ता अजित किस तरह से इस बार 3 खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखने वाले हैं.

Ajit Agarkar दिखाने वाले हैं 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता

पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर (Ajit Agarkar) टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी के नए चेयरमैन बनाए गए हैं. BCCI ने मंगलवार रात को जारी एक मीडिया ब्रीफ में इसका ऐलान किया. बोर्ड ने लिखा,

‘अगरकर (Ajit Agarkar) को टेस्ट मैचों में सीनियॉरिटी के आधार पर चीफ सिलेक्टर बनाया गया है.’

इसी के साथ बता दें की, अब टीम इंडिया में बड़े लेवल पर बदलाव की बात हो रही है. कहा जा रहा है की टीम इंडिया में अब 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. ये वही टीम खिलाड़ी होने वाले हैं जिन्होंने चेतन शर्मा के कार्यकाल में टीम में रहते हुए खूब मजे किए हैं.

अजित अगरकर नहीं बक्षेंगे किसी को, अब जो होगा वो इन खिलाड़ियों पर पड़ेगा भारी

मिली जानकारी के मुताबिक, इस लिस्ट में सबसे पहला नाम चेतेश्वर पुजारा का है. पुजारा टेस्ट फाॅर्मेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते रहे है. लेकिन इसके बावजूद भी बताया जा रहा है की अजित के कार्यकाल में इन्हें मौका नहीं मिलेगा.

इस लिस्ट में जो दूसरा नाम है वो है केएस भरत का. बताया जा रहा है की, भरत भी इस बार टीम का हिस्सा नहीं होने वाले हैं. अजित उनको भी बाहर का रास्ता दिखा देंगे. इसी के साथ तीसरा और आखिरी नाम है जयदेव उनादकट.

 

ये भी पढ़ें: Arshdeep Singh ने टीम इंडिया में जगह न मिलने के बाद किया हंगामा, काउंटी में निकाला गुस्सा, जानिए क्या हुआ

Tags: जयदेव उनादकट, टीम इंडिया,