World Cup 2023 के लिए इन 8 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, BCCI के अध्यक्ष ने इन नामों का किया एलान

By Sameeksha dixit On June 14th, 2023
World Cup 2023

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन ओवल मैदान में बहुत ही खराब था. जिसके बाद से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा था की, टीम इंडिया का चयन सही तरीके से नहीं किया गया था. इस मैच में टीम इंडिया के धुरंधर शुभमन गिल से लेकर विराट कोहली तक किसका का बल्ला नहीं चला. वहीं टीम इंडिया के गेंदबाज़ भी फेल होते हुए नज़र आए. ऐसे में अब वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया का चयन सोच समझकर किया जा रहा है.

होने वाले World Cup 2023 को लेकर अब BCCI नहीं करना चाहता कोई लापरवाही

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल समाप्त हो चुका है और अब हर टीम वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की तैयारियों में लग गई है. इस साल विश्वकप का आयोजन भारत में किया जाना है. भारत के परिपेक्ष से वर्ल्ड कप बहुत ही अहम होने वाला है.

वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर के महीने में होगा. हालाँकि, अभी तक आईसीसी द्वारा इसका शेड्यूल अभी तक घोषित नहीं किया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में भारतीय टीम के मुकाबलें कब खेले जाएंगे इसकी तारीखें सामने आई हैं. इसी के साथ टीम इंडिया के 8 खिलाड़ियों की भी घोषणा हो चुकी है.

World Cup 2023 में ये खिलाड़ी मचाएंगे धूम

बता दें की, टीम इंडिया अब वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में कुछ भी गड़बड़ नहीं चाहती है. जिसकी वजह से अब हर एक फैसला सोच समझकर कर लिया जा रहा है. एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा है की, रोहित शर्मा बगैर किसी डर के टीम का हिस्सा हो सकते हैं.

इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी पर उन्हें कोई शक नहीं हैं. इसी के साथ दादा ने कहा है की, ” शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और भी कई खिलाड़ी हैं जो टीम को वर्ल्ड चैंपियन बना सकते हैं.”

 

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ इस बड़ी टीम का ऐलान, नए कप्तान के साथ जीत का ठोकेगी दावा

Tags: कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया, प्लेइंग-11, वर्ल्ड कप 2023,