WWC 2022 Points Table: महिला विश्व कप 2022 में भारत का सेमीफाइनल खेलना हुआ आसान, ऐसा बन रहा है समीकरण

By SM Staff On March 26th, 2022
महिला विश्व कप 2022

न्यूजीलैंड ने जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की वैसे ही आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Women’s World Cup 2022) की अंकतालिका ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है. अब 27 मार्च को होने वाला मुकाबला तय करेगा कि भारत सेमीफाइनल में पहुँच रहा है या नहीं. क्राइस्टचर्च में खेल रहे भारत (India) के लिए भी और उधर वेलिंग्टन की पिच पर उतरने वाले इंग्लैंड (England) के लिए भी यह दिन बेहद अहम रहने वाला है. क्योंकि महिला विश्व कप 2022 की अंकतालिका का अंक गणित ही अब कुछ ऐसा हो गया है.

महिला विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में भारत का खेलना लगभग तय

महिला विश्व कप 2022

अंकतालिका(Points Table) पर नजर डाले तो लीग स्टेज के 7 में से 7 मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) पहले स्थान पर काबिज़ हो सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. वहीं दक्षिण अफ्रीका (South Afrika)) ने अब तक खेले 6 मैचों में 9 अंक हासिल किए हैं और वो अंकतालिका में दूसरे स्थान के साथ ही अपनी टिकट सेमीफाइनल के लिए कटा चुका है . वेस्टइंडीज 7 अंको के साथ फिलहाल तीसरे नंबर पर है.

भारत सेमीफाइनल का टिकट पाने के लिए बेक़रार है. और वो हर संभव प्रयास इसके लिए कर रहा है. भारत , साउथ अफ्रीका को हराते ही महिला विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. अगर इंग्लैंड बांग्लादेश को हरा देता है तो भी उससे भारत के नतीजे पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उस स्थिति में दोनों टीमें सेमीफाइनल में 8-8 अंक के साथ पहुंच जाएंगी. गणित सीधा और साफ है, अगर कल के मैच में भारत, दक्षिण अफ्रीका को हराता है तो भारत सेमीफाइनल में होगा.

महिला विश्व कप की मौजूदा अंकतालिका

महिला विश्व कप 2022

PICTURE CREDIT ICC

महिला विश्व कप 2022 (women’s world cup 2022) की अंकतालिका में फिलहाल भारत  5वें स्थान पर बना हुआ है और इंग्लैंड चौथे स्थान पर. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने अपने सभी सातों मुकाबले खेल लिए है और वह छठे स्थान पर है. तीनों  ही टीमों के 6-6 अंक हैं. अगर कहीं अंतर है तो रन रेट का जिसके चलते इंग्लैंड भारत से अंकतालिका में ऊपर है और भारत न्यूजीलैंड से. भारत और इंग्लैंड 27 मार्च को आखिरी मैच खेलेंगे और उस मैच में निर्णय आ जाएगा कि अगली दो टीमें महिला विश्वकप सेमीफाइनल खेलने वाली कौन होंगी.

Tags: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप, महिला विश्व कप 2022,