WOMEN’S IPL: इस आईपीएल फ्रेंचाइजी ने महिला आईपीएल की टीम खरीदने में दिखाई है दिलचस्पी, खर्च करेगी बहुत बड़ी रकम

By SM Staff On March 30th, 2022
वीमेंस प्रीमियर लीग

महिला आईपीएल (WOMEN’S IPL) के आयोजन को लेकर बीसीसीआई(BCCI) विचार कर रही है. ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश(WBB) 2015-2016 से हो रहा है और बीते साल इंग्लैंड में भी महिलाओं के लिए द हंड्रेड प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ. हालांकि महिला आईपीएल को लेकर पंजाब किंग्स बहुत गंभीर है. अभी महिला विश्व कप (WOMENS WORLD CUP) पूरे विश्व में देखा जा रहा है. क्रिकेट फैन्स पुरुषों के क्रिकेट को देखने के साथ साथ महिला क्रिकेट को भी खूब देख रहे हैं. जिसको लेकर अब महिला आईपीएल की बात चल रही है. नेस वाडिया(NESS WADIA) ने भी इस पर काफी कुछ कहा है.

महिला आईपीएल को लेकर पंजाब किंग्स है गंभीर

महिला आईपीएल को लेकर इस IPL फ्रेंचाइजी ने दिखाई दिलचस्पी, खर्च करेगी बड़ी रकम

womens-ipl-punjab-kings MITHALI RAJ

नेस वाडिया (NESS WADIA) ने महिला आईपीएल को लेकर कहा है कि-

 ‘हमारी इसमें (महिला आईपीएल) काफी दिलचस्पी है. महिलाओं के लिए आईपीएल लंबे समय से लंबित है और जब ऐसा होगा तो यह बहुत खास होगा. पिछले कुछ वर्षों में महिला क्रिकेट वास्तव में विकसित हुआ है. अभी वर्ल्ड कप चल रहा है और महिलाओं के खेल में काफी दिलचस्पी है. कल हमारी टीम को हारते हुए देखना दिल तोड़ने वाला था.”

“बीसीसीआई को तय करना है, लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि अगर हमें एक टीम का मालिक होने का मौका दिया जाता है तो हम काफी दिलचस्पी लेंगे. मुझे लगता है कि इस लीग का भविष्य काफी अच्छा होगा. फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं.”

बीसीसीआई को होगा लाभ

महिला आईपीएल को लेकर इस IPL फ्रेंचाइजी ने दिखाई दिलचस्पी, खर्च करेगी बड़ी रकम

womens-ipl-punjab-kings MITHALI RAJ

बोर्ड को आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिए भी बड़ी रकम मिलने की उम्मीद है. स्टार ने 2018-2022 के लिए लगभग 16,000 करोड़ रुपए का भुगतान किया था. बीसीसीआई को अगले पांच साल के चक्र में इससे 40,000 करोड़ रुपए तक की कमाई हो सकती है.

नेस वाडिया ने कहा, “अगर यह रकम दोगुना से ज्यादा ना हो तो मुझे आश्चर्य होगा. यह निश्चित रूप से 35000 करोड़ से ऊपर रहेगा.

Tags: पंजाब किंग्स, बीसीसीआई, महिला आईपीएल, महिला विश्व कप 2022,