महिला IPL की इस समय होने वाली है शुरूआत, बीसीसीआई ने कर दिया साफ, जानिए कितनी टीमों के बीच होगी जंग

By Satyodaya On September 23rd, 2022
बीसीसीआई

भारत में महिला आईपीएल (IPL) की शुरुआत अब बहुत जल्द होने वाले हैं। यह खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सारे राज्य क्रिकेट एसोसिएशंस को एक लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने महिलाओं के आईपीएल को अगले साल यानी कि 2023 की शुरुआत में करवाने के बारे में बताया। कुछ समय पहले ही बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह बात स्पष्ट की कि महिलाओं का आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन से शुरू किया जाएगा। पर अभी खबर है कि ये टूर्नामेंट साल की शुरुआत में ही देखने को प्राप्त हो सकता।

15 साल से शुरु हो चुका है पुरुष IPL

ज्ञात हो कि पुरुषों के आईपीएल (IPL) को शुरू हुए फिलहाल 15 साल हो चुके हैं ऐसे में बीते कुछ समय से यह मांगे उठ रही हैं कि महिला आईपीएल की भी शुरुआत कर देनी चाहिए। फिलहाल भारत की हर एक प्रतिभाशाली महिला क्रिकेटर को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके,जो किसी न किसी कारण से राष्ट्रीय टीम में स्थान नहीं बना पाए। जैसे कि हमने देखा है कि आईपीएल ने शानदार खिलाड़ी भारतीय टीम को दिए हैं। पहला सीजन फरवरी और मार्च में खेला जा सकता है. जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले सकती है.

इंग्लैंड में है भारतीय महिला क्रिकेट टीम

फिलहाल भारत की महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड में है जहां पर भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होने वाली है। पहले दो वनडे मैचों में जीत कर भारत ने सीरीज अपने नाम की और दोनों ही टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच 24 सितंबर से होगा।

Read More-IND A vs NZ A: संजू सैमसन की कप्तानी में इंडिया ए ने न्यूज़ीलैंड ए को 7 विकेट से रौंदा, शार्दुल-गायकवाड़ भी चमके

Tags: बीसीसीआई, महिला आईपीएल, राज्य क्रिकेट एसोसिएशंस, सौरभ गांगुली,