Women’s Emerging Asia Cup में भारतीय महिलाओं ने बांग्लादेश को दी पटखनी, 31 रनों से हराकर एशिया कप 2023 पर जमाया Team India ने कब्जा

By Sameeksha dixit On June 21st, 2023
Women’s Emerging Asia Cup

Women’s Emerging Asia Cup: जहां एक तरफ पुरुष क्रिकेट टीम ने WTC फाइनल में हार का मुंह देखा और एक बार से क्रिकेट फैंस को निराश कर दिया. वहीं अब दूसरी तरफ महिलाएं नाम रोशन कर रही हैं. हाल ही में एशिया कप में महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत भी हासिल की. फाइनल मैच बांग्लादेश और भारत के बीच खेला गया. बता दें की, महिलाओं ने बांग्लादेश को पटखनी देते हुए शानदार जीत हासिल कर ली है.

Women’s Emerging Asia Cup भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास

मिली जानकारी के मुताबिक, एशिया कप का फाइनल 21 जून 2023 को खेला गया. ये फाइनल मुकाबला बहुत ही शानदार रहा. हांगकांग में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल में महिला इंडिया-ए (India A Women) टीम ने महिला बांग्लादेश-ए (Bangladesh A Women) की टीम को हरा दिया है.

जहाँ एक तरफ पुरुषों ने WTC फाइनल में हारने के बाद सभी की उम्मीदें तोड़ दी थी. वहीं अब दूसरी महिलाएं जीत (Women’s Emerging Asia Cup) के झंडे गाड़ रहीं हैं. बता दें की, टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे.

टीम इंडिया ने जीता था टॉस

बता दें की, टीम ने एशिया कप (Women’s Emerging Asia Cup) के फाइनल में टॉस जीता और शानदार मुकाबला खेला. टीम इंडिया ने 127 का टारगेट दिया था. लेकिन बांग्लादेश इस टारगेट को चेस नहीं कर पाई. महिला बांग्लादेश-ए की टीम 96 रन ही बना सकी.

अब पुरुषों का एशिया कप भी होने वाला है. इस एशिया कप में टीम इंडिया पूरी तरह से बदली हुई नज़र आ सकती है. बताया जा रहा है की, इस बार टीम में कप्तानी भी बदली जा सकती है. भारत के परिपेक्ष से ये सभी टूर्नामेंट महत्त्वपूर्ण होने वाले हैं.

 

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2023 में कहाँ पर आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीम, इस दिन बैठक में होगा बहुत बड़ा फैसला

Tags: एशिया कप 2023, टीम इंडिया महिला क्रिकेटर,