वूमेंस आईपीएल को आयोजित करने के लिए बीसीसीआई बना रही तगड़ा प्लान, 20 लीग मैच और एक टीम में होंगे 6 विदेशी खिलाड़ी

By Twinkle Chaturvedi On October 14th, 2022
वूमेंस आईपीएल को आयोजित करने के लिए बीसीसीआई बना रही तगड़ा प्लान, 20 लीग मैच और एक टीम में होंगे 6 विदेशी खिलाड़ी- रिपोर्ट

वूमेंस आईपीएल (WOMENS IPL) अगले साल बीसीसीआई (BCCI) द्वारा बड़े रूप में आयोजित होने वाला हैं। जिसके लिए बीसीसीआई ने अभी से कमर कस ली हैं। बीसीसीआई लगातार नए नियमों और किस तरह से टूर्नामेंट आयोजित किया जाना चाहिए इस पर प्लान बनाते हुए नजर आ रही हैं। मी़डिया रिपोर्ट्स में खबर आ रही हैं कि वूमेंस आईपीएल में 5 टीमें खेलती नजर आएगी। इसके साथ ही वूमेंस आईपीएल से जुड़ी ढेर सारी जानकारियां सामने आ रही हैं, आइए आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी डिटेल में बताते हैं।

जोन वाइस टीम को बांटने का प्लान कर रही बीसीसीआई

वूमेंस आईपीएल 2023 अगले साल मार्च में भारत में खेला जाने वाला हैं। यह टूर्नामेंट महिला टी20 वर्ल्ड के बाद पुरूष आईपीएल के शुरू होने से पहले आयोजित होने वाला हैं। क्रिकबज रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई वूमेंस आईपीएल में आईपीएल टीमों को जोन के हिसाब से बांटने के बारे में सोचते हुए नजर आ रही हैं।

नॉर्थ जोन- (धर्मशाला और जम्मू), साऊथ जोन- (कोची और विजाग), सेंट्रल जोन- (इंदौर,नागपुर और रायपुर), ईस्ट जोन (रांची और कटक), नॉर्थ ईस्ट जोन (गुवाहाटी), वेस्ट जोन (पुणे और राजकोट)। इस आईपीएल के मैच नॉन आईपीएल वेन्यूस में और गिने-चुने शहरों जैसे हमना इस आईपीएल 2022 में देखा था वैसा तय किया जा सकता हैं। इस मामले में फाइनल फैसला आईपीएल चेयरमैन और बीसीसीआई अधिकारी लेते दिखाई देंगे।

20 लीग मैचों का प्लान बना रही हैं बीसीसीआई

वूमेंस आईपीएल एक अलग प्रारूप में हो सकता है, जिसमें एक शहर में खेले जाने वाले सभी मैच पूरी तरह से दूसरे स्थान पर जाने से पहले होते हैं. केवल 20 लीग मैचों को ध्यान में रखते हुए, के लिए प्रति सीजन में कम से कम दो स्थान शामिल होंगे. इसलिए पहले 2023 सीजन उपरोक्त दो स्थानों पर खेला जा सकता है।

2024 सीजन अन्य दो में और 2025 शेष स्थानों पर खेला जा सकता है। सभी टीमें हर एक टीम के साथ दो बार भिड़ती दिखाई देगी। पाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल और नंबर-2 और 3 पर रहने वाली टीम ऐलिमिनेटर राऊंड खेलती हुई नजर आएगी। इन सारे पाइंट पर फैसला जल्द ही आईपीएल चेयरपर्सन और अधिकारी लेते दिखाई देंगे।

एक टीम में शामिल होने चाहिए 6 विदेशी खिलाड़ी

वूमेंस आईपीएल से जुड़ी आ रही जानकारी के अनुसार प्लेइंग 11 में चार विदेशी खिलाड़ी आईसीसी के पूर्ण देशों और 1 सहयोगी देश से हो सकता हैं। यानि की हर मैच में 5 विदेशी खिलाड़ी एक टीम में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।  वहीं हर टीम 18 खिलाड़ियों को अपने टीम में जगह देगी जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी रहेंगे।

Tags: बीसीसीआई, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वूमेंस आईपीएल 2022,