INDW vs THAIW: 4,4,4,6,4,4…..लगाकर शेफाली वर्मा ने भारतीय टीम को एशिया कप के फाइनल में पंहुचाया, खिताब से बस एक कदम दूर

By Aditya tiwari On October 13th, 2022
INDW vs THAIW: 4,4,4,6,4,4.....लगाकर शेफाली वर्मा ने भारतीय टीम को एशिया कप के फाइनल में पंहुचाया, खिताब से बस एक कदम दूर

महिला एशिया कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारतीय महिला टीम के खिलाफ थाईलैंड की टीम थी. जहाँ पर थाईलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय महिला टीम ने शेफाली वर्मा के शानदार पारी की बदौलत 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 148 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा थाईलैंड की टीम नहीं कर सकी और 74 रनों से मैच हार गई. इसी के बाद भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली है.

भारतीय महिला टीम ने दिया था 149 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम के लिए युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 42 रनों पारी मात्र 28 गेंदो में खेली. जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था. स्मृति मंधाना ने 13 रन तो वही जेमिमा रोड्रिग्ज ने 27 रन अपनी टीम के लिए जोड़े. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 36 रनों की शानदार पारी खेली.

अंत में ऑलरांउडर पूजा वस्त्राकर ने 13 गेंदो में नाबाद 17 रन बनाकर अपनी टीम को 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 148 रन बनाए. दीप्ती शर्मा ने इस बीच 3 रन तो वहां ऋचा घोष ने मात्र 2 रन ही जोड़े. थाईलैंड के लिए तीपोच ने 3 विकेट तो वहीं पहानीता माया, बूचाथाम और थीपटचा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

शेफाली वर्मा के ऑलरांडर प्रदर्शन ने फाइनल में पंहुचाया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की बल्लेबाजी शुरूआत से ही फेल नजर आई. थाईलैंड की कप्तान चाईवाई ने 21 रन बनाए. उनके अलावा बूचाथाम ने भी 21 रन बनाए. लेकिन उसके बाद भी उनकी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 74 रन ही जोड़ सकी और 74 रनों से ही मैच हार गई.

भारतीय टीम के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट तो वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट अपने नाम किए. इस बीच रेनुका सिंह, स्नेह ऱाणा और शेफाली वर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया. इस जीत के बाद भारतीय टीम ने महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब उनका सामना फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका में से किसी एक टीम से हो सकता है.

Tags: भारतीय महिला क्रिकेट टीम, महिला एशिया कप 2022, शेफाली वर्मा,