टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप शो के बाद राहुल द्रविड़ की हुई छुट्टी, वीवीएस लक्ष्मण बने टीम इंडिया के नए कोच

By Akash Ranjan On November 11th, 2022
राहुल द्रविड़

टीम इंडिया (TEAM INDIA) का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में सफर अब समाप्त हो चुका है। इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के साथ ही टीम इंडिया अब बाहर हो चुकी है। विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी जहाँ दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी।

वनडे टीम की कमान शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) के हाथों में होगी जबकि टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) के हाथों में होगी। इसके साथ ही खबर यह है कि नियमित कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की इस दौरे से छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को भारत का कोच बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से टीम इंडिया की मिली से बना शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली टीम बना भारत

वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे टीम इंडिया के नए कोच

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और मौजूदा समय में नेशनल क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) टी20 विश्वकप 2022 के ठीक बाद शुरु होने वाले न्यूज़ीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इससे पहले उन्हें आयरलैंड, जिम्बाब्वे दौरे और फिर एशिया कप 2022 के दौरान राहुल द्रविड़ के कोरोना की चपेट में आने के बाद कोच की भूमिका में भेज गया था।

वहीं अब न्यूज़ीलैंड दौर पर यह फैसला सिर्फ राहुल द्रविड़ को आराम देने के लिए किया गया है। बीसीसीआई अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए इस बात की पुष्टि भी की है। इसपर बीसीसीआई के सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा,

”टी20 विश्व कप में गए सपोर्ट स्टाफ-मुख्य कोच राहुल द्रविड़, गेंदबाजी कोच पारस, बल्लेबाजी कोच विक्रम टूर्नामेंट के बाद भारत लौटेंगे और ब्रेक लेंगे क्योंकि वो पिछले कुछ महीनों से लगातार काम कर रहे हैं। यह सभी अब बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे। वहीं, लक्ष्मण के साथ सपोर्ट स्टाफ में ऋषिकेश और बहुतुले होंगे न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे। ”

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी-20 मैच- 18 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे (स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन)
दूसरा टी-20 मैच- 20 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे (बे ओवल, माउंट माउंगानुईक)
तीसरा टी-20 मैच- 22 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे (मैकलीन पार्क, नेपियर)

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण,