कोच वीवीएस लक्ष्मण ने बताया धोनी के बाद कौन जिताएगा भारत को अगला वर्ल्डकप, पहले भी कर चुके है बड़ा कारनामा

By Akash Ranjan On November 18th, 2022
न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) को टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP) में भारत की हार के बाद बीसीसीआई एक नए कप्तान को चुनना चाह रहा है। अगर हार्दिक यहाँ सफल होते हैं तो टीम मैनेजमेंट उनको भविष्य का स्थाई कप्तान भी बना सकती है।

राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) ने इस दौरे से रेस्ट लिया है, इसलिए न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के कार्यवाहक हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS LAXMAN) हैं। वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की है।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम को मिलेंगे नए सलामी बल्लेबाज़, न्यूजीलैंड दौरे से रोहित- राहुल की जोड़ी को मिली छुट्टी

कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कही ये बात

भारत के कार्यवाहक हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने हार्दिक पंड्या की तारीफ करते हुए कहा है कि,

“हार्दिक पांड्या एक शानदार लीडर हैं। हमने देखा है कि उन्होंने आईपीएल में गुजरात (गुजरात टाइटन्स) में क्या किया है। कोई पहले साल में नेतृत्व की भूमिका निभा रहा है और कप जीतना कोई मामूली उपलब्धि नहीं है। वह न केवल सामरिक रूप से अच्छे हैं, बल्कि वह मैदान पर भी बहुत शांत है।”

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के कार्यवाहक मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने आगे कहा कि,

“जब आप उच्चतम स्तर पर खेल रहे हों तो यह बहुत अहम है क्योंकि ऐसी परिस्थितियां होंगी जहाँ आप दबाव में होंगे और तब एक कप्तान या लीडर के रूप में आपको शांत रहने की आवश्यकता है।”

हार्दिक पांड्या की कार्यप्रणाली है शानदार

कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा,

“उनके काम करने का तरीका अनुकरणीय है और जिस तरह से वह मैदान के अंदर और बाहर अपनी टीम की अगुवाई करते हैं वह शानदार है। मुझे लगता है कि वह खिलाड़ियों के कप्तान हैं, काफी मिलनसार हैं और सभी खिलाड़ी जाकर उनसे बात करते हैं।”

भारत के कार्यवाहक कोच ने आगे कहा कि,

‘आजकल बहुत ज़्यादा क्रिकेट खेला जाता है। ऐसे में टीम इंडिया काफी लकी है कि सेलेक्शन के लिए इतने खिलाड़ी मौजूद हैं। आगे चलकर मुझे लगता है आप को व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्पेशलिस्ट प्लेयर को चुनना होगा। आप T20 स्पेशलिस्ट को खेलते देखेंगे लेकिन तब भी सेलेक्टर्स को प्लेयर्स को रेस्ट देते रहना होगा।’

Tags: भारतीय टीम, वीवीएस लक्ष्मण, हार्दिक पांड्या,