Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली या बाबर आजम कौन है बेस्ट? जानें 2018 के बाद से किसने बनाये है सबसे ज़्यादा रन

By Akash Ranjan On August 23rd, 2022
Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली या बाबर आजम कौन है बेस्ट? जानें 2018 के बाद से किसने बनाये है सबसे ज़्यादा रन

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला काफी समय से खामोश है, या यूं कहें कि जैसे उन्होंने अपने स्तर को बना रखा है उस हिसाब से पिछले कुछ साल उनके लिए अच्छे नहीं रहे हैं। एक तरफ क्रिकेट जानकार और फैंस विराट की इस फॉर्म पर आलोचना कर रहे हैं तो कई उनके सपोर्ट में भी खड़े हुए हैं। विराट के सपोर्ट में खड़े लोगों में एक नाम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का भी है।

वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों जबर्दस्त फॉर्म में हैं। पिछले चार सालों में बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड्स भी तोड़े हैं। तो आइये जानते है साल 2018 से लेकर अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन दोनों खिलाडियों में से किसने बनाये है।

2018 के बाद से सबसे बाबर आज़म के बल्ले से निकले इतने रन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोहिनूर कहे जा रहे बाबर आज़म (Babar Azam) ने पिछले चार साल में अनगिनत रिकॉर्ड तोड़े हैं तो वही कई रिकार्ड अपने नाम भी किए हैं। 1 जनवरी 2018 के बाद से बाबर आज़म ने 147 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.34 की औसत और 80.99 के स्ट्राइक रेट से कुल 7771 का पहाड़ खड़ा किया हैं।

इस समय के अंतराल में खिलाड़ी ने 18 शतक और 58 अर्धशतक भी लगा दिए हैं। जिसमें खिलाड़ी 20 बार नॉटआउट भी रह चुका है। बाबर आज़म को मौजूदा वक्त के टॉप खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है और जिसकी गवाही खुद रिकॉर्ड्स देते हैं।

2018 के बाद से विराट कोहली के बल्ले से निकले इतने रन

वहीं अगर बात भारतीय टीम के खिलाड़ी और विश्व के ज्यादातर दिग्गजों की बेहतरीन खिलाड़ी लिस्ट में शामिल रन मशीन विराट कोहली ( Virat Kohli) की करें तो 1 जनवरी 2018 के बाद से अभी तक कुल 143 इंटरनेशनल में 51.17 की औसत और 75.64 के स्ट्राइक रेट से कुल 7472 रन बनाए हैं। जिसमें 18 शतक और 44 अर्धशतक लगाए हैं।

हालांकि नवंबर 2020 के बाद हालांकि विराट के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है, जिसके कारण ये दिग्गज खिलाड़ी काफी आलोचनाओं का शिकार भी है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मामले में बाबर आज़म से 299 रन पीछे हैं।

इंग्लिश खिलाड़ी जो रूट भी नहीं हैं पीछे

इंग्लिश टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट ( Joe Root), जिन्होंने 126 मैचों में 47.82 की औसत से 7269 रन बनाए हैं। जो रूट ने दौरान 21 शतक और 32 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं चौथे नंबर पर भारतीय टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 142 इंटरनेशनल मैचों में 45.97 की औसत से 6528 रन बनाए हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को  एशिया कप का मैच खेला जाना है। एशिया कप 2022 के दौरान विराट कोहली और बाबर आजम के बीच भी कांटे की भिड़त देखने को मिलेगी।

Tags: एशिया कप 2022, जो रूट, बाबर आजम, विराट कोहली,