Virat Kohli को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, बचपन से ही भारतीय टीम के लिए चाहते थे खेलना, जानिए कैसे पता चला पुराना सपना

By Sameeksha dixit On May 5th, 2023
Virat Kohli

Virat Kohli: विराट कोहली का स्टारडम कई प्लेयर से कहीं ज्यादा है. 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्में कोहली ने आज अपने करियर में कई बुलंदियां हासिल की है. विराट और अनुष्का की अब एक बेटी भी है. इसके बावजूद भी वो एक फिट खिलाड़ी के तौर पर देखे जाते हैं. उनके फैन्स उनकी लाइफ के बारे में बहुत कुछ जानना चाहते हैं. विराट कोहली के बारे में अब एक और खुलासा हुआ है. आइए जानते हैं की क्या है वो बात.

Virat Kohli के दोस्त की स्क्रेप बुक में हुआ विराट के बारे में बड़ा खुलासा

बता दें की, विराट कोहली (Virat Kohli) एक स्टार क्रिकेटर होने के साथ-साथ अपने फैंस के सबसे चहीते भी हैं. इसी बीच अब खुलासा हुआ है की विराट कोहली बचपन से भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होना चाहते थे और देश के लिए खेलना चाहते थे.

वैसे तो बचपन में ज्यादातर बच्चों को लिखने का शौख होता है. बचपन में ऐसे बहुत ही कम बच्चे होते हैं जो वो सोचते हैं वो आगे चलकर बन जाते हैं. विराट भी उनमें से ही एक हैं. बता दें की, ऐसी ही एक स्क्रैप बुक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार प्लेयर विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के दोस्त शलज के पास है.

RCB ने विराट के दोस्त का एक विडियो किया शेयर, दोस्त ने बताई ये बातें

इस सीजन में देखा जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ट्वीटर पर विराट के बारे में एक कहानी शेयर की है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जो विडियो शेयर किया है उसमें विराट (Virat Kohli) के दोस्त शलज बताते हैं की,

 “मेरे पास एक स्क्रैप बुक है, जिसे सभी दोस्तों ने भरा है, वे अपने बारे में लिखा करते थे, विराट कोहली ने भी यह स्क्रैप बुक भरी है. 2002 या 2003 में ही विराट कोहली ने लिखा है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम में खेलना चाहते हैं.”

 

ये भी पढ़ें: वूमेंस आईपीएल को लेकर BCCI की तैयारियां तेजी से हैं जारी, फ्रेंचाइजियों के लिए इस दिन होगी ऑक्शन

Tags: अनुष्का शर्मा, क्रिकेटर विराट कोहली, विराट कोहली, विराट कोहली -अनुष्का शर्मा,