वूमेंस आईपीएल को लेकर BCCI की तैयारियां तेजी से हैं जारी, फ्रेंचाइजियों के लिए इस दिन होगी ऑक्शन

By Adeeba Siddiqui On January 28th, 2023
वूमेंस आईपीएल

भारत में इस साल मेंस आईपीएल के साथ साथ वूमेंस आईपीएल भी खेला जाएगा. बीसीसीआई मेंस आईपीएल के साथ साथ वूमेंस आईपीएल के लिए भी तैयारियों में लगी हुई है. साल 2023 की शुरुआत के साथ ही बीसीसीआई ने इस वूमेंस आईपीएल के लिए योजनाएं और तैयारियों की शुरुआत कर दी थी.

जनवरी 2023 में इस लीग के लिए मीडिया राइट्स के ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इसके बाद इस लीग में खेलने वाली टीमों के नाम भी सामने आए हैं. वहीं अब इन सब के बाद बारी है वूमेंस आईपीएल के लिए खिलाड़ियों के ऑक्शन की. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

कब होगा वूमेंस आईपीएल ऑक्शन

साल 2023 में होने वाले वूमेंस आईपीएल की बात करें तो इस लीग के लिए ऑक्शन की बात चल रही है. बीसीसीआई ने फिलहाल तो इसके लिए किसी स्पेसिफिक तारीख का खुलासा तो नहीं किया है मगर, मीडिया के हवाले से मिली जानकारी की माने तो ऑक्शन फरवरी के महीने में होने की संभावनाएं हैं.

संभावता दिल्ली में 10 और 11 फरवरी को इस ऑक्शन का आयोजन होगा. वूमेंस आईपीएल के ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार हो चुकी है जिसमें नाम कई सारे विदेशी खिलाड़ियों का भी है. अब देखना ये होगा की ऑक्शन में कौन सी टीम किस खिलाड़ी पर बोली लगाती नजर आएगी.

ये फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा लेंगी

वूमेंस आईपीएल के ऑक्शन में आपको बता दें की 5 फ्रेंचाइजियां हिस्सा लेंगी. कुछ दिनों पहले फ्रेंचाइजियों को लेकर ऑक्शन हुआ था जिसमें फ्रेंचाइजियों का और शहरों का चुनाव हो चुका है. इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी थी. जय शाह ने ट्वीट करते हुए बताया था की पांच टीमें है जिसके लिए 4669.99 की बोली लगी है. इन टीमों की बात करें तो, अडानी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने अहमदाबाद की टीम के लिए 1289 करोड़ रुपये की बोली लगाई. इसी के साथ अहमदाबाद की टीम ऑक्शन में बिकने वाली सबसे महंगी टीम रही.

इसके बाद मुंबई की टीम के लिए रिलायंस की ही कंपनी इंडिया विन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 912.99 करोड़ रुपये खर्च किए. मेंस आईपीएल की बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने वूमेंस आईपीएल में भी बैंगलोर की टीम खरीदी जिसके लिए उन्होंने 901 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड़ रुपये में दिल्ली की टीम को खरीदा. इसी के साथ केपरी ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ की टीम पर 757 करोड़ रूपये लुटाए.

Tags: बीसीसीआई, वूमेंस आईपीएल,