IND vs SL, STAT PREVIEW: पहले टेस्ट मैच में बन सकते हैं 7 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली मोहाली में रच सकते हैं एक साथ कई इतिहास

By Aditya tiwari On March 3rd, 2022
विराट कोहली

मोहाली के मैदान पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) और श्रीलंका पहले टेस्ट मैच के लिए आमने-सामने होंगी. इस मैच की शुरूआत 4 मार्च को पीसीए के स्टेडियम में होगी. टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम अब टेस्ट में भी बढ़त बनाने के लिए मैदान पर उतरेगी. जबकि श्रीलंका की टीम वापसी करने का प्रयास करेगी. जिसके कारण ही ये सीरीज बेहद रोमांचक होने वाली है. इस मैच में 7 बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं, पूर्व कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) कई बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं.

इस मैच में बन सकते हैं 7 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास

INDIAN TEAM

1. इस मैच में मैदान पर उतरते ही पूर्व कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) 100 टेस्ट मैच खेल लेंगे. वो ऐसा करने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे.

2. रोहित शर्मा 5वें कप्तान बन जायेंगे, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में ही भारतीय टीम की कप्तानी संभाली है. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI), वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ये कारनामा कर चुके हैं.

3. विराट कोहली (VIRAT KOHLI) इस मैच में 38 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे कर लेंगे. उनसे पहले ऐसा मात्र 5 खिलाड़ी ही कर सके हैं.

VIRAT KOHLI

4. अब तक दोनों टीमों के बीच 44 टेस्ट मैच खेलें गए हैं. जिसमें 20 मैच भारतीय टीम ने जीता है. वहीं 7 मैच श्रीलंका ने अपने नाम किया है. इस बीच 17 मैच ड्रॉ रहे हैं.  अब जहाँ भारतीय टीम 21 मैच जीतने उतरेगी तो वहीं श्रीलंका अपना आकड़ा 8 तक ले जाने का प्रयास करेंगी.

5. विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़कर इतिहास रचना चाहेंगे. उनसे पहले किसी भी भारतीय ने ऐसा नहीं किया है.

6. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करने वाले 35वें खिलाड़ी बन जायेंगे.

7.  विराट कोहली (VIRAT KOHLI) मोहाली में बना सकते हैं अपना 71वां शतक, रिकी पोटिंग की करेंगे बराबरी.

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रीलंका क्रिकेट टीम,