विराट कोहली की कप्तानी में हुआ था टीम से बाहर, अब रोहित शर्मा ने बना दिया सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी

By Aditya tiwari On March 1st, 2022
VIRAT KOHLI WITH TEAM

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने लगातार तीसरी टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की कप्तानी में टीम ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अब श्रीलंका को 3-0 से हराया है. इस दौरान एक खिलाड़ी का कद बहुत बड़ा हो गया है. विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की कप्तानी में ये खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया था, लेकिन अब रोहित शर्मा की कप्तानी में ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए मैच विनर बन गया है.

VIRAT KOHLI की कप्तानी में हुआ था टीम से बाहर, अब बना मैच विनर

VIRAT KOHLI AND ROHIT SHARMA

लंबे समय तक भारतीय टीम (INDIAN TEAM) मध्यक्रम के अच्छे बल्लेबाज की तलाश कर रही थी. युवराज सिंह (YUVRAJ SINGH) , सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) के बाद चल रही खिलाड़ियो की तलाश बहुत पहले खत्म हो सकती थी लेकिन टीम मैनेजमेंट ने कुछ खिलाड़ियो को निरंतर मौके नहीं दिए. जिसमें सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) और श्रेयस अय्यर का नाम नजर आता है.

बात अगर करें श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) की तो विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की कप्तानी में भी इस खिलाड़ी को मौके मिलते थे, लेकिन वो निरंतर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं सके. जिसके कारण वो टीम के प्रमुख खिलाड़ी नहीं बन पा रहे थे. लेकिन अब रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने अपने कप्तानी में उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया. जिसका फायदा उठाकर उन्होंने लगातार 3 अर्धशतक लगाए और खुद को मैच विनर के रूप में स्थापित कर दिया.

श्रेयस अय्यर अब बन गए हैं टीम के अहम खिलाड़ी

SHREYAS IYER

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने मात्र 28 गेंदो में नाबाद 57 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 74 रनों की पारी खेली थी. जबकि तीसरे और सीरीज के आखिरी मैच में अय्यर के बल्ले से 45 गेंदो में नाबाद 73 रन बनाए थे. श्रीलंका के गेंदबाज अय्यर को पवेलियन नहीं भेज सके, जो इस खिलाड़ी का कद बताता है. उनकी बल्लेबाजी को देखकर अब दिग्गज विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की जगह पर भी खतरा मंडराने लगा है. इस खिलाड़ी को भविष्य को सुपरस्टार बताया जा रहा है.

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,