विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने खत्म किया इन 4 नामी खिलाड़ियों का करियर, जाने कौन हैं वो दिग्गज खिलाड़ी

By Sameeksha dixit On May 24th, 2023
विराट कोहली

विराट कोहली आज की जनरेशन के लिए आइडियल माने जाते हैं. उन्होंने जो कामयाबी हासिल की है उसको आज कई युवा इन्स्पिरेशन के तौर पर देखते हैं. वही अगर हम कैप्टन कूल माही की बात करें तो हर वर्ग के लोग उन्हें सम्मान देते हैं. हर इंडस्ट्री में धोनी की कामयाबी की कहानियां आज भी प्रसिद्ध हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं की इन्होने 4 खिलाड़ियों का करियर खत्म किया है. आइए आपको बताते हैं की कौन है ये 4 स्टार प्लेयर.

विराट कोहली की वजह से रायडू को धोना पड़ा था अपने करियर से हांथ

बता दें की, चाहे धोनी की कप्तानी हो या विराट कोहली की कप्तानी दोनों में ही अंबाती रायडू को ममेन प्लेयर की जगह नहीं मिली. बात है साल 2019 की जब साल 2019 वर्ल्ड कप में चयनकर्ताओं ने अंबाती रायडू को बतौर कवर प्लेयर चुना था लेकिन उनको इस वर्ल्ड कप में नज़रअंदाज कर दिया गया था.

उनकी जगह ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल ने ले ली थी. जिसके बाद से रायडू के पास कोई आप्शन नहीं था सिवाए संन्यास लेने का. इसी कड़ी में अमित मिश्रा भी शामिल हैं. बता दें की, लेग स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा भारतीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी कर चुके हैं.  लेकिन कैप्टन कूल धोनी की कप्तानी में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. जिसकी वजह से उन्हें भी टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था.

2008 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी का करियर भी जल्दी हो गया साफ़

वैसे तो विराट कोहली ने कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं. लेकिन साथ में ही उन्होंने कई प्लेयर का करियर भी खत्म किया है. कुछ ऐसे ही दाग धोनी पर भी लगे हुए हैं. टीम इंडिया का एक ऐसा गेंदबाज था जिसका करियर धोनी की वजह से हमेशा के लिए खत्म हो गया था. इस गेंदबाज़ का नाम है वरुण आरोन. कहा जाता है की धोनी ने इन्हें पर्याप्त मौके नहीं दिए थे. इसी के साथ 2008 में डेब्यू करने वाले मनोज तिवारी का करियर भी जल्दी ही खत्म हो गया था.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: KL Rahul के आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी की हुई एंट्री, लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने किया ऐलान

Tags: अंबाती रायडू, आईपीएल, आईपीएल 2023, एम एस धोनी, क्रिकेटर विराट कोहली,