IND vs SL: विराट कोहली ने दिखाई अपनी शानदार फील्डिंग की कला, हवा में उड़ते हुए रोका शॉर्ट

By Adeeba Siddiqui On January 14th, 2023
विराट कोहली

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. सीरीज के पहले मुकाबले में जहां भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से शानदार शतकीय पारी निकली थी, वहीं अब आज इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले श्रीलंका बल्लेबाजी करने उतरी है और भारतीय टीम की ओर से बेहतरीन फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं विराट कोहली. श्रीलंका के बल्लेबाजों के शॉर्ट्स रोकने की हार मुमकिन कोशिश करते दिखे, और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई है.

विराट कोहली की बेहतरीन फील्डिंग

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच है जिसमें टॉस में बाजी मारते हुए श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने शुरुआत बेहद शानदार की. टीम के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो और नुवानिदु फर्नांडो जम कर शॉर्ट्स लगाते और रन बनाते नजर आए.

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ आज के मैच में शानदार फील्डिंग करती नजर आ रही है. भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की फील्डिंग का आज जबरदस्त नजारा देखने मिला है. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो की गेंद को लंबी छलांग लगाते हुए लपक कर विराट कोहली ने चौका लगने से रोका. इस अद्भुत फील्डिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है.

विराट की फील्डिंग से दर्शकों में भरा जोश

विराट कोहली ने जहां श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शतकीय पारी खेली थी वहीं आज इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में विराट बेहतरीन फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं. आज उन्होंने अपनी फील्डिंग से फैंस को काफी प्रभावित किया है. अब इस फील्डिंग के बाद विराट कोहली से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही है जैसा उन्होंने पिछले मैच में खेला था.

IND vs SL: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और कुलदीप यादव.

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असालंका, धनंजय डि सिल्वा, नुवानिदु फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालागे, लाहिरू कुमारा, कुसान रजिथा.

Tags: IND vs SL, विराट कोहली,