विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ तोड़ेंगे अपना सबसे बड़ा सूखा, 2019 से कर रहे हैं इस खास पल का इंतजार

By Adeeba Siddiqui On December 14th, 2022
विराट कोहली

विराट कोहली: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के बाद अब दो टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज का गाज 14 दिसंबर को चटगांव में होना है। बांग्लादेश के खिलाफ अपनी इस टेस्ट सीरीज के साथ भारतीय टीम लंबे समय बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करती नजर आएगी. भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2022 में जुलाई के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था.

वहीं हाल में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने वनडे सीरीज में हार प्राप्त की थी जिसके बाद अब टेस्ट में जीत के साथ भारत बांग्लादेश अपने हिसाब बराबर करना चाहेगी. भारतीय फैंस इस समय भारत की इस टेस्ट सीरीज में जीत के साथ साथ विराट कोहली के शतक का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बांग्लादेश में ख़त्म होगा शतक का सूखा

ये तो सब जानते हैं की भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अभी से कुछ समय पहले तक बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. लंबे समय से उनके बल्ले से एक एक रन निकले में मुसीबतें आ रही थी. हालांकि किंग कोहली ने एशिया कप 2022 से अपने बेहतरीन फॉर्म में वापसी कर ली है, और उसके बाद से हार मुकाबले में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है.

विराट कोहली के इस खराब फॉर्म का दौर और उनके बल्ले से शतकों की दरकार साल 2019 में नवंबर के महीने से शुरू हुई थी जब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपनी टेस्ट सीरीज की खेल रही थी. इस मुकाबले में कोहली ने अपने बल्ले से अपने करियर का 70वां शतक जड़ा था.

इस दिन के बाद से कोहली अपने शतक के लिए लंबे समय तक तरसे थे. हालांकि अभी तक टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से शतक नहीं ही निकला है. अब ऐसे में फैंस उनसे यही उम्मीद कर रहे हैं की इस साल जैसे विराट कोहली ने अपने फॉर्म में जबरदस्त वापसी करी है वैसे ही वो टेस्ट क्रिकेट में अपने शतक के सूखे को भी समाप्त कर करेंगे. यदि विराट कोहली ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो ये विराट कोहली के टेस्ट करियर का 28वां शतक होगा, और इसी के साथ विराट कोहली जो रूट और स्टीव स्मिथ की बराबरी भी कर लेंगे.

कोच द्रविड़ से निकलेंगे आगे?

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में न केवल अपने टेस्ट के सूखे को खटक करते हुए अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगा सकते हैं, बल्कि इसके साथ ही और भी कुछ रिकॉर्ड्स हैं जो वो अपने नाम कर सकते हैं. सबसे पहले विराट कोहली के पास मौजूदा समाय के बहरतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ का ही रिकॉर्ड तोड़ने का अवसर है. विराट कोहली अगर इस टेस्ट सीरीज में 169 रन जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो, ऐसा करते हुए विराट हेड कोच राहुल द्रविड़ को पछाड़ देंगे.

फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची ने पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं तो वहीं दूसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं जिन्होने 4 मैचों की पांच पारियों में 392 रन जड़े हैं, वहीं भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने 7 मैचों की 10 पारियों में 560 रन जड़े हैं. तो ऐसे में विराट बचे हुए 169 रनों के फैसले को खत्म करने में कामयाब हो पाते हैं तो वो राहुल द्रविड़ को पछाड़ते हुए इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लेंगे.

Tags: राहुल द्रविड़, विराट कोहली,