Virat Kohli के साथ BCCI ने किया सौतेला बर्ताव, वेस्टइंडीज दौरे पर खुल गई पोल

By Sameeksha dixit On July 8th, 2023
Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया के कई खिलाड़ी वेस्टइंडीज में होने वाली सीरीज के लिए वहां पहुँच चुके हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत तमाम खिलाड़ी अब वहां नज़र आ रहे हैं. बता दें की, वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. लेकिन अब खबर आ रही है की BCCI ने किंग कोहली के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया है. जिसके बाद से कोहली के फैंस भी सोशल मीडिया में अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं की आखिर ऐसा क्या हुआ है.

Virat Kohli के साथ जो रहा है उसको लेकर नहीं खुश है वो, जानिए क्या हुआ

किंग कोहली (Virat Kohli) एक शानदार प्लेयर हैं. इस बात में कोई शक नह्बी है. कोहली अक्सर अपने स्टाइल को लेकर सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं. बीते काफी समय से कोहली का वो प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है जो एक वक़्त में हुआ करता था.

हालाँकि, अब कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. फिलहाल तो वेस्टइंडीज का दौरा 12 जुलाई से शुरू हो चुका है. ये दौरा टीम इंडिया के परिपेक्ष से बेहद ही ख़ास होने वाला है. ऐसे में BCCI ने बड़ी हरकत कर दी है.

अपनी ही बात से मुकर गया BCCI

बता दें की, विराट कोहली (Virat Kohli) जिस वक़्त कप्तान थे उस वक़्त BCCI ने कहा था की उन्हें दो कप्तान की ज़रूरत नहीं है. लेकिन अब जब आप आज गौर कीजिए कि तो टी-20 फाॅर्मेट में हार्दिक पंड्या कप्तान हैं और वनडे फाॅर्मेट में कप्तान रोहित शर्मा हैं.

इसी के साथ टीम इंडिया की घोषणा तो हो ही गई थी. इस तरह की होने वाली है टीम इंडिया-

ईशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.

 

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 का ख़िताब अगर टीम इंडिया ने नहीं अपने नाम तो, रोहित शर्मा की कप्तानी जाना है तय, टीम से भी हो सकते हैं बाहर

Tags: क्रिकेटर विराट कोहली, टीम इंडिया,