पैट कमिंस ने बताया बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, आईपीएल कप्तान श्रेयस अय्यर पर भी बोले

By Shadab Ahmad On March 21st, 2022
विराट कोहली

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के आक्रामक बल्लेबाज विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज बाबर आजम (BABAR AZAM) का अक्सर तुलनात्मक अध्ययन होता रहा है। दोनों में श्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है ये मीडिया में अक्सर सवाल पूछा जाता है। पाकिस्तान (PAKISTAN) और आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के दौरान मीडिया ने आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (PAT CUMMINS) से यह सवाल किया है। आईए जानते हैं क्या जवाब पैट कमिंस  (PAT CUMMINS) ने दिया है……..

बाबर आजम और विराट कोहली हर फॉर्मेट में पेश करते हैं चुनौती

आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस पैट कमिंस (PAT CUMMINS) ने बताया है विराट कोहली (VIRAT KOHLI) होंं या बाबर आजम  (BABAR AZAM) दोनों खिलाड़ी हर फॉर्मेट में विरोधी टीम के लिए चुनौती साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि दाेनोंं वास्तव में पूर्ण बल्लेबाज होने के साथ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। दोनों खिलाड़ियों का आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहता है। पैट कमिंंस (PAT CUMMINS) ने दोनों के श्रेष्ठता में किसी एक नाम न लेते हुए गोलमोल सा जवाब दिया है।

बता दें कि पैट कमिंस (PAT CUMMINS) को इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीदा है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के (SHREYAS IYER) बारे में कहा वो अच्छे खिलाड़ी हैं और मौजूदा समय में अपनी लय में हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी आईपीएल दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के एक साथ खेल चुके हैं ।

दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में होती है विराट कोहली और बाबर आजम की गिनती

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) होंं या बाबर आजम (BABAR AZAM) दोनों दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में एक हैं। विराट कोहली (VIRAT KOHLI) अपने वनडे करियर में 43 व टेस्ट करियर में 27 शतक लगा चुके हैं। वह वनडे में 12 हजार से अधिक व टेस्ट में 7 हजार से अधिक रन बना चके हैं। मौजूदा समय में वो आउट ऑफ फॉर्म होने से कुछ विशेष नहीं कर पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बाबर आजम (BABAR AZAM)  मौजूदा समय में फॉर्म में बरकरार है। वो वनडे  व टी 20 की रैंकिंग में प्रथम स्थान पर काबिज हैं। जबकि वनडे रैंकिंग में विराट कोहली (VIRAT KOHLI) दूसरे स्थान व टी 20 रैंकिंग में 16 वें स्थान पर हैं।

Tags: आईपीएल 2022, बाबर आजम, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,