एशिया कप 2022 में भारत-पाक मैच में हुई ये 10 बड़ी बातें, किसी ने रिकॉर्ड तोड़ा तो किसी ने रच दिया एक नया इतिहास

By Sameeksha dixit On August 29th, 2022
एशिया कप 2022 में भारत-पाक मैच में हुई ये 10 बड़ी बातें, किसी ने रिकॉर्ड तोड़ा तो किसी ने रच दिया एक नया इतिहास

टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 में पहली जीत दर्ज कर ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने रविवार को अपने रीवायती प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पांच विकेट से पराजित किया हैं. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन का स्कोर बनाया था. भारतीय टीम ने ये लक्ष्य आखिरी ओवर में दो गेंद पहले हासिल कर लिया हैं. रोमांच से भरपूर इस मैच में दोनों टीमों ने शानदार क्रिकेट खेली और दर्शकों का जमकर मनोरंजन भी किया. आइए आपको बताते हैं, इस मैच से जुड़ी 10 बड़ी बातें.

मैच से जुडी 10 बड़ी बातें :

1. विराट के करियर का 100 वां T 20

टीम इंडिया के मौजूदा समय में बेहतरीन बल्लेबाजों की श्रेणी में शामिल, भारत के विराट कोहली के करियर का 100वां T 20 इंटरनेशनल मैच था. इस मैच में उतरते ही विराट कोहली ने इतिहास रचा क्योंकि वें तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले भारत के इकलौते खिलाड़ी बन चुके हैं.

2. भुवनेश्वर कुमार का सर्वश्रेष्ठ स्कोर

एशिया कप में भारत पाक मुकाबले में चमक उठे भुवनेश्वर कुमार, उन्होंने इस मुकाबले में चार विकेट अपने नाम किए जिसमें बाबर आजम का विकेट भी उन्होंने झटका, ये टीम इंडिया के किसी भी गेंदबाज का पाकिस्तान के खिलाफ T20 में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं.

3. सबसे ज़्यादा विकेट झटके

इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने T20 में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन कर उभरे हैं. उनके नाम 9 विकेट हैं. जबकि दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के हार्दिक पंड्या हैं, जिनके नाम 7 विकेट हैं. तीसरे नंबर पर इरफान पठान हैं जिनके नाम कुल 6 विकेट हैं.

4. रोहित शर्मा ने भी बनाया रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सकें और 12 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन शर्मा एक रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं. वें T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को भी पीछे छोड़ दिया है.

5. ये तीनो धाकड़ खिलाड़ी साथ खेले

इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली तीनों ही खेले. पिछले साल हुए T20 विश्व कप के बाद यह पहला मौका था, जब ये तीनों भारतीय टीम में T20 मैच में एक साथ नज़र आए.

6. हार्दिक पंड्या ने किया कमाल

एशिया कप 2022 के इस पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता सिद्ध की हैं. उन्होंने इस मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों के साथ जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया. पंड्या ने इस मैच में नाबाद रह कर 33 रनों की पारी खेली और छक्का मार कर भारतीय टीम को जीत दिलाई. गेंद से भी उन्होंने कमाल किया और तीन विकेट उखाड़ फेंके.

7. भारतीय बल्लेबाजों को फायदा हुआ

एशिया कप में हुए इस मैच का एक बड़ा टर्निंग पॉइंट ये रहा कि पाकिस्तान को धीमी ओवर गति के कारण पेनल्टी लग गई. पाकिस्तानी टीम तय समय से तीन ओवर पीछे खेल रही थी और इसलिए उसे मजबूरन आखिरी तीन ओवरों में सर्किल के अंदर पांच फील्डरों के साथ खेलना पड़ा था जिसका भारतीय बल्लेबाजों ने जम कर फायदा उठाया.

8. रविंद्र जडेजा जल्दी खेलने उतरे

टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को इस मैच में प्रमोट किया गया. वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. टीम इंडिया की ये चाल कामयाब रही क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के आउट होने के बाद जडेजा ने जबरदस्त पारी खेली और टीम को जीत के करीब ले गए. हालांकि वें आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए लेकिन उन्होंने 29 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली.

9. टीम इंडिया के धुरंधर रहे फेल

एशिया कप के इस मैच में टीम इंडिया के धुरंधर फेल रहे. उम्मीद की जा रही थी कि केएल राहुल, विराट कोहली इस मैच में प्रदर्शन करेंगे और फॉर्म में वापसी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इन दोनों ने सबको निराश किया, साथ ही रोहित शर्मा ने भी सबको निराश किया.

10. दिनेश कार्तिक को मिला मौका

एशिया कप में भारत ने इस मैच में अपनी प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को अवसर दिया. इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी क्योंकि टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को लंबे समय से बैक कर रहा था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हुआ इस अहम मैच में ऋषभ पंत को बाहर रखा गया और दिनेश कार्तिक को खिलाया गया.

READ MORE: T20 वर्ल्ड कप से पहले ही सामने आई टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी, टूट सकता है ट्रॉफी जीतने का सपना

Tags: एशिया कप, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या,