VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम के साथ थम नहीं रहा रन आउट का विवाद! अब मैक्सवेल के आउट होने पर बवाल, जानिए क्या कहता है नियम?

By Akash Ranjan On September 26th, 2022
VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम के साथ थम नहीं रहा रन आउट का विवाद! अब मैक्सवेल के आउट होने पर बवाल, जानिए क्या कहता है नियम?

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और रन आउट का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, बीते दो दिन में लगातार दूसरी बार टीम इंडिया (Team India) ने विरोधी टीम के खिलाड़ी को रन आउट किया, जिसने खूब चर्चा बटोर ली है। पहले लॉर्ड्स में भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने इंग्लैंड की बल्लेबाज को नॉन स्ट्राइक छोर पर रन आउट किया, जिसने फिर से वही पुरानी ‘खेल भावना’ की बहस को जन्म दे दिया।

इसके करीब 24 घंटे बाद हैदराबाद में एक और भारतीय ऑलराउंडर ने एक खिलाड़ी को रन आउट कर दिया। इसने भी चर्चा बटोर ली, बस इसे लेकर विवाद नहीं हुआ।

रन आउट का नियम भूले मैक्सवेल

भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से क्रीज पर आए धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) इस रन आउट का शिकार बने। असल में आठवें ओवर में युजवेंद्र चहल की तीसरी गेंद को मैक्सवेल ने डीप फाइन लेग की ओर खेला और दो रन के लिए दौड़ पड़े। दूसरा रन पूरा करने से पहले ही अक्षऱ पटेल का सीधा थ्रो स्टंप्स में लगा और रन आउट की अपील हो गई।

थर्ड अंपायर ने जब रिप्ले का सहारा लिया, तो दिखा कि गेंद के आने से पहले ही विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के ग्लव्स से एक बेल्स गिर चुकी थी, जबकि बाद में गेंद ने दूसरी बेल्स को गिराया।

यहाँ देखें वीडियो

क्या कहता है नियम?

जाहिर तौर पर मैक्सवेल (Glenn Maxwell) शायद नियम से अनजान थे। रन आउट के लिए ICC के कानून के तहत, अगर स्टंप्स के ऊपर मौजूद दो में से एक बेल्स पहले गिर भी जाती है, तो दूसरी बेल्स को गिराकर किसी बल्लेबाज को रन आउट किया जा सकता है। यानी कुल मिलाकर बल्लेबाज के क्रीज में पहुंचने से पहले किसी भी एक बेल्स का हिलना जरूरी है, जिससे उसे रन आउट किया जा सके। मैक्सवेल के मामले में भी यही हुआ।

कार्तिक की जल्दबाजी से एक बेल्स पहले जरूर गिर गई, लेकिन अक्षर पटेल का थ्रो इतना सटीक था कि गेंद सबको छकाते हुए सीधे दूसरी वाली बेल्स पर लग गई।

Tags: ग्लेन मैक्सवेल, भारत-ऑस्ट्रेलिया, भारतीय क्रिकेट टीम,