हार्दिक पंड्या की वजह से ख़त्म हो रहा इस टैलेंटेड खिलाड़ी का करियर, चयनकर्ताओं ने दिए होते मौके तो होता अब तक टीम इंडिया का कप्तान

By Akash Ranjan On November 15th, 2022
हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (TEAM INDIA) 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज खेलेगी। रविंद्र जडेजा (RAVINDER JADEJA) के चोटिल होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि शायद इस खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) की टीम में मौका मिलेगा, लेकिन सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी की अनदेखी करते हुए टीम में हार्दिक पंड्या का चयन किया और इस खिलाड़ी को एक भी मौका नहीं दिया।

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई तो वहीं टीम को जीत दिलाने का दम रखने वाले युवा ऑलराउंडर को फिर से एक बार बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : हार्दिक पंड्या को बचाने के लिए ऋषभ पंत ने दी अपनी विकेट की क़ुर्बानी, इस बलिदान का VIDEO हो गया वायरल

टीम इंडिया की पहली पसंद थे अय्यर

T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद जब हार्दिक पंड्या चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे तो उनकी जगह पर इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया था। उस दौरान वेंकटेश अय्यर ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया और टीम इंडिया की सबसे पहली पसंद बन गए।

रोहित शर्मा की कप्तानी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को हार्दिक पंड्या के आने के बाद एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला।

अय्यर का क्रिकेट प्रदर्शन

इस खिलाड़ी ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 9 टी-20 मुकाबले खेलते हुए 133 रन बनाए हैं और 5 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल 2022 के बाद साउथ अफ्रीका सीरीज वनडे सीरीज के लिए खिलाड़ी को टीम में मौका दिया गया था।

हालांकि दोनों बार इस खिलाड़ी का चयन प्लेइंग इलेवन में नहीं किया गया। जानकारी के लिए आपको बता दें इस खिलाड़ी ने आईपीएल के बाद एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है।

Tags: टीम इंडिया, वेंकटेश अय्यर, हार्दिक पंड्या,