IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कुछ इस तरह जीरो से हीरो बने उमरान मलिक, जीतवा दिया हारा हुआ मैच

By Twinkle Chaturvedi On June 29th, 2022
उमरान मलिक

उमरान मलिकः भारतीय टीम (INDIAN TEAM) और आयरलैंड (IRELAND) के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही थी। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 7 विकटों से जीत प्राप्त की थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 28 जून को डबलिन (DUBLIN) में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रनों का लक्ष्य आयरलैंड को दिया था। भारत की कमजोर गेंदबाजी के आगे आयरलैंड लक्ष्य का पीछा करती हुई दिख रही थी।

तेज गेंदबाज उमरान मलिक (UMRAN MALIK) के आखिरी ओवर में घातक गेंदबाजी के आगे आयरलैंड को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस मुकाबले में जीत के साथ सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। भारत की इस जीत के पीछे सबसे बड़े हीरो उमरान मलिक ही रहे हैं।

 उमरान मलिक ने आयरलैंड के बल्लेबाजों पर खूब की रनों की वर्षा

Umran Malik Has Inspired the Kashmiri Youth, Says Father Ahead of Son's Debut in Indian Cricket Team - 09.06.2022, Sputnik International

भारत (INDIA) का आयरलैंड (IRELAND) एक बहुत ही अच्छे नोट में खत्म हुआ हैं। इस सीरीज में भारत को काफी सारी प्रतिभाएं मिली हैं जो भारत के लिए बड़े मंच पर मैच पलटते नजर आएंगे। भारत के युवा खिलाड़ी उमरान मलिक (UMRAN MALIK) ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया। उमरान का डेब्यू उतना खास नहीं रहा था। पहले मैच में उमरान ने सिर्फ 1 ही ओवर डाल कर 14 रन दिए थे, फिर हार्दिक पंड्या ने उन्हें दूसरा ओवर नहीं दिया।

सीरीज के दूसरे मैच में भी आयरलैंड के बल्लेबाजों ने उमरान की खूब पिटाई की। शुरूआत के 3 ओवर में उमरान ने 30 रन दे डाले थे। उमरान ने लॉर्कन टकर को 5 के स्कोर पर चलता किया था। इस विकेट से उमरान ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में पहला विकेट भी लिया। लेकिन अगर गेंदबाजी के हिसाब से बात की जाए तो उमरान बिल्कुल भी खास नहीं थे।

इस तरह जीरो से हीरो बने उमरान मलिक

Image

सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 226 रनों का लक्ष्य आयरलैंड को दिया था। लेकिन गेंदबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में काफी कमजोर दिखाई दी। भारत के हर गेंदबाजो का दूसरे मुकाबले में इकॉनमी रेट 10 से ऊपर ही रहा हैं। भुवनेश्वर कुमार (B KUMAR), हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) जैसे खिलाड़ियों ने भी आज काफी निराश किया।

डेथ ओवरों में आयरलैंड के बल्लेबाजों को काफी रन दिए जिससे वो लक्ष्य के काफी ज्यादा करीब पहुंच गई थी। आखिरी ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी। उमरान मलिक ने भारत के लिए आखिरी ओवर डाला। इसी क्षण ने उमरान को जीरो से हीरो का दर्जा दे दिया। उमरान ने अंडर प्रेशर में रहने के बावजूद अपने आप को स्थिर रख टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। इस चीज ने इस खिलाड़ी को अव्वल दर्जा प्राप्त करा दिया हैं।

उमरान ने आखिरी ओवर में 12 रन दिए जिसमें 2 चौके शामिल थे। उमरान के आखिरी ओवर की गेंदबाजी के कारण ही आज भारत सीरीज का दूसरा मुकाबला जीती हैं। जब सीनियर गेंदबाज भी मैच के महत्वपूर्ण क्षण में आकर फेल हुए जब उमरान मलिक ने जिम्मेदारी लेते हुए टीम को मैच जीतवाया। उमरान मलिक इंग्लैंड दौरे का भी हिस्सा बनते नजर आ सकते हैं।

Tags: उमरान मलिक, भारत बनाम आयरलैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, हार्दिक पंड्या,