VIDEO: उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को इन दिग्गजो ने सौंपी वनडे डेब्यू कैप, सिंह साहब ने किया भागड़ा तो मलिक के उड़े होश

By Tanu Chaturvedi On November 25th, 2022
UMRAN ,MALIK ANDARSHDEEP SINGH (उमरान मलिक)

टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड में खेली जा रही सीरीज में टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक वनडे डेब्यू कर रहे हैं। इसके लिए टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने अर्शदीप को वन डे डेब्यू कैप पहनाई। दरअसल, आज न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाना था। इससे पहले अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को टीम इंडिया के कप्तान और कोच ने कैप पहनाकर वनडे डेब्यू के लिए दोनों को स्वागत किया। इसके बाद दोनों खिलाड़ी खुश हो गए।

अर्शदीप ने तो मैदान में ही भांगड़ा करना शुरु कर दिया। आपको बता दें कि कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने अर्शदीप को पहले कैप दी। इसके बाद न्यूज़ीलैंड दौरे पर टीम के हेड कोच बने वीवीएस लक्ष्मण ने मलिक को उनकी डेब्यू कैप पहनाई। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कैप पाकर कैसा रहा खिलाड़ियों का रिएक्शन

इन सीरीज के साथ ही टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगी है, जिसके लिए पुराने खिलाड़ियों के साथ ही कुछ युवा खिलाड़ियों को भी हाथ आजमाने का मौका दिया जा रहा है। इस कारण अर्शदीप और उमरान मलिक को कैप पहनाकर डेब्यू के लिए आमंत्रित किया गया। कैप पहनने के बाद अर्शदीप तो वनडे कप्तान शिखर धवन के साथ भांगड़ा कर अपनी खुशी जाहिर करने लगे। तो वहीं दूसरी ओर जब लक्ष्मण ने उमरान को कैप सौंपी तो उन्होंने पहले कोच को गले लगाया। इस दौरान वह शरमाते हुए दिखे। उन्हें देख ऐसा लगा कि वह अपनी डेब्यू कैप पाकर काफी नर्वस दिखे, उन्हें  ये तक नहीं पता चला कि कैमरा कहां और किस तरफ है।

यहां देखें ट्वीट वीडियो

टीम इंडिया के खिलाड़ी अर्शदीप की गिनती शानदार गेंदबाजों में की जाती है। वहीं उमरान मलिक भी तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। टीम इंडिया को अपने साथ धुंआधार गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों की जरूरत थी, फैंस की नजरें अब दोनों गेंदबाजों पर टिकी रहेंगी।

Tags: अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज, शिखर धवन,