“मैं तोड़ दूंगा उनका विश्व रिकॉर्ड” उमरान मलिक ने रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की दे डाली धमकी

By Adeeba Siddiqui On January 3rd, 2023
उमरान मलिक

उमरान मलिक: भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. भारतीय स्क्वाड पूरी तरह तैयार है. टीम की कप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या करते नजर आएंगे. श्रीलंका के खिलाफ भारत की इस टी20 सीरीज में कई युवाओं को मौका दिया गया है. जिनके पास चयनकर्ताओं को प्रभावित करते हुए टीम में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका है. भारतीय टीम का एक युवा खिलाड़ी ऐसा है जिसके ऊपर पूरी सीरीज में सबकी नजरें बनी रहने वाली है. चलिए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी.

किस खिलाड़ी पर होगी सबकी नजरें

भारतीय टीम के जिस युवा खिलाड़ी पर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सबकी नजरें बनी रहने वाली है, वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक हैं. सीरीज का पहला मैच आज है और इससे पहले ही उमरान मलिक ने एक इंटरव्यू देते हुए कुछ बड़े बयान दिए.

उमरान मलिक ने अपने इस इंटरव्यू में पाकिस्तान पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के रिकॉर्ड्स को ब्रेक करने की बात कह डाली है. उमरान ने कहा,

“अगर मैं अच्छा करता हूं, और अगर मैं भाग्यशाली हूं, तो मैं वह (शोएब अख्तर का रिकॉर्ड) तोड़ दूंगा. लेकिन मैं इसके बारे में बिल्कुल नहीं सोचता. अभी मैं केवल देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोच रहा हूं.”

उन्होंने आगे कहा,

“आपको पता ही नहीं चलता कि मैच के दौरान आपने कितनी तेज गेंदबाजी की. खेल के बाद जब हम वापस आते हैं तभी हमें पता चलता है कि मैं कितना तेज था. खेल के दौरान, मेरा ध्यान सिर्फ सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने और विकेट लेने पर होता है.”

उमरान मालिक का करियर

बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं उमरान भारतीय युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने वैसे तो अपना टी20 डेब्यू कर लिया है लेकिन इन्हें अब तक मौके कुछ खास हाथ नहीं लगे हैं. साल 2022 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते हुए उमरान ने भारतीय टीम के साथ अपने करियर का आगाज किया है. वहीं तब से अब तक में उन्होंने 3 टी20 मैच भारत के लिए खेले हैं जिसमें उनके द्वारा 2 विकेट चटकाए गए हैं.

इसी के साथ साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेलते हुए इन्होंने अपना वनडे डेब्यू भी कर लिया है. अब तक में 5 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल में अपना लोहा मनवाते हुए भारतीय टीम में जगह पाने वाले उमरान मलिक को वैसे तो मौके कम मिले हैं लेकिन जब जब उनके हाथ मौका लगा है उन्होंने हर बार खुद को साबित किया है. वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं जिनके भारतीय टीम में होने से टीम की तेज गेंदबाजी को मजबूती मिलती है.

Tags: उमरान मलिक, शोएब अख्तर,