उमरान मलिक ने पहले मैच से देदी शोएब अख्तर के विश्वरिकॉर्ड को चुनौती, जम्मू एक्सप्रेस की हो गई शुरूआत

By Adeeba Siddiqui On November 25th, 2022
उमरान मलिक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज यानी 25 नवंबर से हुआ. आज इस मुकाबले में भारतीय टीम में कई युवाओं को जगह दी गई, भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक इनमें से एक रहे. उमरान ने अपने वनडे डेब्यू में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. वह टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे. उमरान ने अपने घातक गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया. उमरान ने न्यूजीलैंड के बालेबाज़ों में अपना खौफ जमाते हुए 2 सफलताएं अपने नाम की.

उमरान ने हासिल की दो सफलताएं

भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंडे डेब्यू किया जो की शानदार रहा. उमरान ने आज के मुकाबले में किफायती गेंदबाजी करते हुए टीम के लिए दो सफलताएं हासिल की. पहला विकेट उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे का चटकाया. डेवॉन कॉन्वे पिच पर अपनी पकड़ बनाते हुए 24 रन जड़ कर सेट हो चुके थे की तब तक उमरान ने ऑफ स्टंप गेंद फेंकी जिसे डेवन ने खेलनी की कोशिश की और वह कैच दे बैठे, जिसके चलते उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया.

इनके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे डैरिल मिचेल का भी विकेट उमरान मलिक ने ही चटकाया. उमरान मलिक ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से मिचेल को महज 11 रनों में पवेलियन वापस लौटा दिया.

उमरान मलिक की गेंदबाजी की रफ्तार ने किया सबको फेल

भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक अपनी रस्तार भारी गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं. इस बात का नजारा उन्होंने आज ऑकलैंड में अपने वनडे डेब्यू में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर दिखाया. उन्होंने इस मैच में 153 किमी प्रति घंटा की तेज गति से गेंदबाजी करी और उनकी औसत रफ्तार 145 किमी प्रति घंटे की थी जिसने सबको प्रभावित किया.

उनकी ये रफ्तार न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन से ज्यादा थी. उमरान मलिक भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं जिनकी गेंद की रफ्तार अच्छे अच्छे दिग्गजों को चकमा दे सकती है. उमरान अब तक सबसे तेज 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुकी हैं. उमरान मलिक अपने घातक प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम को मैच जीतने की प्रतिभा रखते हैं.

Tags: उमरान मलिक,