टेस्ट क्रिकेट के वो 5 ऐतिहासिक पारियां जिसने अपनी टीम को हार से बचाया, लिस्ट में भारतीय दिग्गज भी शामिल

By Satyodaya Media On June 25th, 2022
टेस्ट क्रिकेट के वो 5 ऐतिहासिक पारियां जिसने अपनी टीम को हार से बचाया, लिस्ट में भारतीय दिग्गज भी शामिल

Test Cricket – क्रिकेट की दुनिया में तीनो फॉर्मेट में सबसे अच्छा फ़ॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना खिलाड़ियों के लिए बहुत मुश्किल होता है. टेस्ट क्रिकेट में ही खिलाड़ियों की असली परीक्षा होती है. खिलाड़ियों को धैर्य के साथ खेलना होता है।

टेस्ट मैच भी हैं जिन्हे भूल पाना आसान नहीं लगता। ऐसी शानदार परियां देखने को मिली है जिन्होंने सबके होश उड़ा दिए हैं। अपने घातक पाई के डैम पर कई बार खिलाड़ियों ने खेल के रुख को ही बदल के रख दिया है। उन पारियों ने ना सिर्फ मैच को बदला बल्कि उस खिलाड़ी का करियर भी उसके बाद बड़ा हो गया।

आज इस आर्टिकल के जरिये हम आपको प्लेयर्स के ऐसे ही कुछ खास परियों के बारे में बताने वाले हैं। जहाँ खिलाड़ियों ने अपने दम पर हारी हुई बाजी को जीत की तरफ अग्रसर किया है। जिसके बाद यह क्रिकेट इतिहास के पन्नो पर सुनहरे अक्षरों से लिखा जा चुका है।

1.ब्रूस मिचेल

यह वाकया उस वक़्त का है जब दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 1947 में 4 मैच की टेस्ट सीरिज खेला जा। जिसमें इंग्लैंड की टीम ने शुरुआती 3 मैच पहले ही जीत कर गेम में बढ़त हाशिल कर ली थी ली। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका का पूरा ध्यान 4-0 से क्लीन स्वीप का था।

चौथे मैच में इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को चौथी पारी में 451 रनों का विशाल स्कोर सामने रखा था। लेकिन उसके बाद अब दक्षिण अफ्रीका के लिए ब्रूस मिचेल (Bruce Mitchell) ने विस्फोटक अंदाज में टीम को संभाला और अपने टीम को आख़िरकार 4-0 से मिल रही हार का रुख पलट के रख दिया।

ब्रूस मिचेल ने मैच में नाबाद 189 रन बनाये। जिसके कारण उनकी टीम जीत के करीब पहुँच गयी थी। दक्षिण अफ्रीका ने चौथी पारी में 7 विकेट गँवा कर 423 रन बना लिए थे। लेकिन आखिरकार ये मैच ड्रा पर छुट गया। लेकिन आज तक मिचेल की उस पारी को याद किया जाता है।

2. ब्रैंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने भी एक ऐसी ही ऐतिहासिक पारी खेली थी। दरअसल भारतीय टीम के खिलाफ 2014 में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का जौहर प्रदर्शन किया था। जिसे टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) की सबसे अच्छी पारियों में से एक गिना जाता है।

इस मैच में भारतीय टीम को जीत से दूर करने के अलावा मैकुलम ने कई रिकॉर्ड भी बनाये थे। इस मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को मुश्किल में डाल दिया था। पहले उनकी पारी 246 रनों पर और उसके बाद दूसरी पारी में भी 5 विकेट 95 रन पर गँवा दिए थे। लेकिन उसके बाद ब्रैंडन मैकुलम ने मैच में अपने बल्ले से कहर बरसते हुए अपना पहल तिहरा शतक जड़ दिया था।

जिसके कारण मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट पर 680 रन बना लिए थे। इस मैच में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने में भारतीय टीम असमर्थ रह गयी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मैकुलम न्यूजीलैंड के लिए तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये थे।

3. माइक अर्थटन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के माइक अर्थटन (Mike Atherton) भी उन दिग्गजों में शामिल हैं जिन्होंने अपनी टीम के लिए ऐसा करतब करके दिखाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए माइक अर्थटन की पारी अपने आप में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1985 में ये ऐतिहासिक पारी खेली थी।

बता दें की उस समय वह अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। उस वक़्त इंग्लैंड की टीम की कमान माइक अर्थटन के मजबूत कंधो पर था। मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने उन्हें चौथी पारी में 479 रनों का टारगेट दिया था। उस समय दक्षिण अफ्रीका के एलन डोनाल्ड और शॉन पोलक जैसे घातक गेंदबाज टीम में शामिल थे।

अर्थटन के मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए 492 गेंद पर नाबाद 185 रन बनाये। जिसके कारण इंग्लैंड की टीम ने मैच बचा लिया। यह पारी आज भी याद किया जाता है और माइक अर्थटन का के नाम ये सुनहरा रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है।

4. गौतम गंभीर

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नाम भी यह रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। उन्होंने भी एक ऐसी ही शानदार पारी खेली है। यह कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 में नेपियर के मैदान पर दिखाया गया था। गंभीर के इस पारी के वजह से ही भारतीय टीम हारी हुई बजी को जीत में बदल पायी थी और सीरीज अपने नाम कर लिया था।

भारत की टीम न्यूजीलैंड के 619 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली पारी में 305 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी। जिसके कारण भारतीय टीम हार के बहुत करीब थी। हालाँकि उसके बाद गंभीर ने जिम्मेदारी सँभालते हुए ऐतिहासिक जीत अपने नाम दर्ज कर लिया।

गौतम गंभीर ने मैच में लगभग 160 ओवर बल्लेबाजी की थी। 643 मिनट मैदान पर बिताने के बाद गंभीर ने मैच में 137 रन बनाये थे। जिस पारी के बाद ही उन्होंने खुद को साबित कर दिया और टेस्ट टीम में प्रमुख सदस्य भी बन गये। Test Cricket की इसे शानदार पारी कहा जाता है.

5. हनीफ मोहम्मद

लिस्ट में आखिरी नाम पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद (Hanif mohammad) का है। इन्होंने भी एक मैच जिताऊ पारी खेली है। उन्होंने 1958 में ब्रिजटाउन के मैच में उन्होंने 970 मिनट बल्लेबाजी की थी। यह ऐतिहासिक पारी शायद ही कोई भूल पायेगा।

पाकिस्तान की टीम को मैच में फॉलोऑन दे दिया गया था और वो वेस्टइंडीज से 473 रन पीछे थे। पाकिस्तान की टीम हार लगभग तय मानी जा रही थी। लेकिन उसी समय सलामी बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद ने मैच में 337 रन बनाये थे और मैच का पलड़ा अपनी तरफ भी कर लिया और ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

इस पारी के दौरान एक अजीबोगरीब घटना भी देखने को मिली थी। दरअसल एक मैच देखने वाला व्यक्ति बेहोश हो गया था। होश में आने के बाद उसने सबसे पहले पूछा था की क्या हनीफ अभी भी बल्लेबाजी कर रहे है। जब लोगो ने उसका जवाब में हाँ में दिया तो वो फिर से बेहोश हो गया था।

Tags: गौतम गंभीर, टेस्ट क्रिकेट, ब्रूस मिचेल, ब्रैंडन मैकुलम, माइक अर्थटन, हनीफ मोहम्मद,