वो 5 सलामी बल्लेबाज जिन्होंने एकदिवसीय फ़ॉर्मेट के पहले ही ओवर में लगा दी थी चौको की लड़ी, लिस्ट में भारतीयों का दबदबा

By Aditya tiwari On June 26th, 2022
वो 5 सलामी बल्लेबाज जिन्होंने एकदिवसीय फ़ॉर्मेट के पहले ही ओवर में लगा दी थी चौको की लड़ी, लिस्ट में भारतीयों का दबदबा

वैसे तो दर्शको ने हमेशा से ही क्रिकेट को वक़्त के साथ बदलते  हुआ देखा है लेकिन अगर बात करे खिलाड़ियों के आक्रमक खेल की तो उसकी खास वजह है टी-20 और सुपर लीग में खिलाड़ियों का खेलना और शायद यही कारण है की अब खिलाड़ी एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में कुछ इसी तरह का आक्रमक खेल  खेलना पसंद करते है.

हालांकि कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी है जो टी-20 के आने से पहले ही अपने आक्रमक खेल के लिए जाने जाते है तो आइये आपको रूबरू कराते है उन 5 खिलाड़ियों से जिनके नाम है एकदिवसीय फ़ॉर्मेट के पहले ओवर में ही सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड…..

5. एडम गिलक्रिस्ट(ADAM GILCHRIST)

एडम गिलक्रिस्ट

साल 1996 में ऑस्ट्रेलिया(AUSTRALIA) के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विकेटकीपर और बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट(ADAM GILCHRIST) शुरुआत से ही अपनी आक्रमक पारियों के लिए जाने जाते है और अपने पहले ओवर से ही चौको की लाइन लगा देते थे चाहे जितना भी अच्छा गेंदबाज़ क्यों ना हो वह गिलक्रिस्ट को गेंद करते वक़्त घबराता ही था.

आपको बता दें की गिलक्रिस्ट ने 287 एकदिवसीय मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 35.89 के औसत से 9619 रन बनाये हैं. उनका 96.95 का स्ट्राइक रेट उनकी आक्रमकता को दर्शाता है. इसके साथ  गिलक्रिस्ट ने 55 अर्द्धशतक और 16 शतक भी लगाये हैं. गिलक्रिस्ट ने अपने एकदिवसीय करियर में  कुल 1162 चौके मारें हैं. जिसमें से 71 चौके उन्होंने अपने पहले ओवर में ही जड़े थे.

4. रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA)

रोहित शर्मा

हिटमैन कहे जाने वाले भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) हमेशा से ही अपनी आकर्षित और तूफानी पारियों के लिए जाने जाते है रोहित के फैन्स उनसे उनके पहले ओवर से ही चौको की उम्मीद रखते है और रोहित फैन्स को निराश किये बिना अपने पहले ओवर की पहली गेंद से ही चौको कि लड़ी लगाना शुरू कर देते हैं.

आपको बता दें की रोहित ने अपने 230 एकदिवसीय मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 48.66 के शानदार औसत से 9283 रन  बनाये हैं. वही अगर उनका  स्ट्राइक रेट देखते तो वह भी  89.0 का रहा है. रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA)ने अपने एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में 44 अर्द्धशतक और 29 शतक भी जड़े हैं. अब तक रोहित ने एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में  845 चौके जड़े हैं जिसमें से उन्होंने 80 चौके अपने पहले ओवर में ही लगाएं हैं.

3. सनथ जयसूर्या(Sanath Jayasuriya)

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका (SRI LANKA) क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या(SANATH JAYASURIYA) जब भी बल्लेबाजी करने पिच पर आते थे तो अच्छे से अच्छा गेंदबाज़ घबराता था. तभी उनकी ऐसी ही तूफानी बल्लेबाज़ी के चलते ही उन्हें एकदिवसीय फ़ॉर्मेट के पहले ओवर में सबसे ज़्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा स्थान मिला है

आपको बता दें की जयसूर्या ने अपने  445 एकदिवसीय मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 32.13 के शानदार औसत से 13430 रन बनाये हैं. सनथ जयसूर्या ने एकदिवसीय मैच में 68 अर्द्धशतक और 28 शतक लगाये हैं. जयसूर्या ने अपने एकदिवसीय करियर में कुल 1500 चौके लगाये हैं. जिसमे से 103 चौके उन्होंने मैच के पहले ओवर में लगाये थे.

2. सचिन तेंदुलकर(SACHIN TENDULKAR)

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) के नाम वैसे तो एकदिवसीय करियर में बहुत से रिकॉर्ड दर्ज है लेकिन अगर बात करे एकदिवसीय फ़ॉर्मेट के पहले ओवर में  सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ियों की तो उसमे भी दूसरे स्थान पर नाम आता है सचिन का. जी हां सचिन जिस तरह से अपने शुरूआती ओवर में आक्रमक बल्लेबाजी करते थे उससे देख कर उनका इस स्थान पर होना लाज़मी है.

सचिन ने अपने एकदिवसीय करियर में 463 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 44.83 के औसत से 18426 रन उन्होंने बनाये हैं. जिसके चलते  उनका स्ट्राइक रेट 86.24 का रहा है. सचिन ने एकदिवसीय करियर में  49 शतक और 96 अर्द्धशतक भी लगाये है. आपको बता दे की उन्होंने अपने करियर में उन्होंने रिकॉर्ड 2016 चौके जड़े थे. जिसमें से 121 चौके तो उन्होंने मात्र पहले ही ओवर में लगाये थे.

1. वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SEHWAG)

वीरेंद्र सहवाग

अगर बात हो रही हो चौको के रिकॉर्ड की और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) का नाम ना आए ऐसा तो शायद कभी नही हो सकता. जी हाँ एकदिवसीय फ़ॉर्मेट के पहले ओवर में  सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ी है सहवाग. वीरेंद्र पहले ओवर से ही चौको की बारिश करना शुरू कर देते थे और अपनी टीम को एक बेहतरीन शुरुआत देते थे. कुछ विशेषक तो यह भी कहते थे की मानो सहवाग पिच पर पहले से ही सेट होकर आते है.

सहवाग ने अपने एकदिवसीय करियर में 251 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 35.06 के औसत से 8273 रन  बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 104.34 का रहा है. सहवाग ने  इस फ़ॉर्मेट में 15 शतक और 38 अर्द्धशतक भी लगाये हैं. आपको बता दे की एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में सहवाग ने 1132 चौके जड़े हैं. जिसमें से उन्होंने 151 चौके पहले ओवर में ही लगा दिए हैं

Tags: इंडियन क्रिकेट टीम, एडम गिलक्रिस्ट, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, क्रिकेट, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, श्रीलंका क्रिकेट टीम, सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या,