IND vs NZ: टॉम लॉथम ने शर्मनाक हार के लिए इन खिलाड़ियो को ठहराया जिम्मेदार, बताया कहां हाथ से निकल गया मैच

By Adeeba Siddiqui On January 19th, 2023
टॉम लॉथम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आज के पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 रनों से न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करी. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1–0 से बढ़त हासिल कर ली है. न्यूज़ीलैंड की इस पहले मैच में हुई हार के बाद मैच प्रेजेंटेशन में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लॉथम ने बड़ा बयान दिया और हार की वजह बताई.

टॉम लॉथम का आया हार पर बड़ा बयान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के पहले वनडे मैच में भारत की जीत हुई. न्यूजीलैंड की पहली हर के बाद मैच प्रेजेंटेशन में बयान देते हुए कप्तान टॉम लॉथम न कहा,

” ब्रेसवेल की पारी बेहद शानदार थी. 136 रनों पर जब न्यूजीलैंड ने अपने 6 विकेट गंवा दिए थे जब ब्रेसवेल आए तो उन्होंने ऐसा प्रदर्शन करते हुए पारी खेली जिससे की न्यूजीलैंड की टीम मैच में वापस आई. ये तो निराशाजनक रहा की हम जीत न सके लेकिन पारी बेहद अच्छी रही. जब लक्ष्य का पीछा करते हुए हैं दबाव बन जाए तो जितने का मौका देना खास होता है. भारतीय टीम ने विकेट में काफी अधिक करार का इस्तेमाल किया को की बेहद किफायती साबित हुआ. ब्रेसवेल की पारी और सेंटनर के साथ उनकी साझेदारी कमाल की रही.”

IND vs NZ: टॉम लॉथम का प्रदर्शन

भारत और न्यूजीलैंड ने बीच खेले गए आज वनडे सीरीज के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 350 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने रखा. इस लक्ष्य को चेज करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत कुछ खास नहीं रही. ओपनिंग करते हुए बल्लेबाजों ने कुछ खास कमाल न करते हुए 40 और 10 रन जड़े.

वहीं बात करें कप्तान टॉम लॉथम की तो उन्होंने आज मैच में बेहद निराशाजनक प्रधान किया. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 46 गेंदों का सामना किया और महज 26 रन जड़े. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं देखने मिला जब की 3 चौके निकले. वहीं इनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो वो 52.17 का रहा. मोहम्मद सिराज की गेंद ने इन्हें पवेलियन लौटाया था.

Tags: IND vs NZ, टॉम लॉथम,