दिग्गज टिम साउदी ने भारतीय टीम के खिलाफ रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

By Tanu Chaturvedi On November 25th, 2022
टिम साउदी

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला गया है। यह मैच सभी खिलाड़ियों के लिए काफी खास रहा है। उमरान और अर्शदीप के वनडे में डेब्यू करने से लेकर शिखर के लिस्ट ए में 12 हजार रन पूरे किए। इस मैच में खिलाड़ियों ने कई मुकाम हासिल किए। इसी में से एक न्यूजीलैंड के खिलाड़ी गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने भारतीय कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन को पवेलियन भेज वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।

टिम साउदी ने लिया करियर का 200वां विकेट

टीम इंडिया के खिलाफ खिलाड़ी गेंदबाज टिम साउदी ने टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन को आउट कर दिया। ये एक विकेट न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी के करियर का 200वां विकेट बन गया। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पवेलियन का रास्ता दिखाकर टिम साउदी ने वनडे करियर का 200वां विकेट लिया। टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम की ओर से 50 ओवर के क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकेट निकालने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा करने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के नाम हैं डेनियल विटोरी (297), काइल मिल्स (240), क्रिस हैरिस (203) और क्रिस केंर्स (200)।

ऐसा है साउदी का करियर

टिम साउदी ने वनडे मैच में 202 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट के इतिहास में खास उपलब्धि भी हासिल की है। दरअसल, टिम  क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टी20 में 100, वनडे में 200 और टेस्ट में 300 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 106 टी20 इंटरनेशनल मैच में 134 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जबकि टेस्ट क्रिकेट की 166 की पारियां 347 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा।

इसके अलावा उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दूसरे मैच में हैट्रिक हासिल की थी। टिम द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी बार यह कारनामा किया गया। अपना यह रिकॉर्ड बनाकर टिम साउदी ने बहुत बड़ा इतिहास रच डाला है।

Tags: टिम साउदी, न्यूजीलैंड सीरीज, वनडे मैच, शिखर धवन,