IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ये 5 खिलाड़ी बने भारत के हार के विलेन, इस खिलाड़ी ने तो लुटा दी टीम की लुटिया

By Twinkle Chaturvedi On July 5th, 2022
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

विराट कोहलीः भारतीय टीम (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच पिछले साल खेली गयी टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच आज 1 जुलाई से एजेब्सटन (EDGBASTON) में खेला जा रहा था। जसप्रीत बुमराह पहली बार इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करने उतरे थे। आज इस टेस्ट मैच का पांचवा और फाइनल दिन चल रहा था। भारतीय टीम ने दूसरी पारी की बैटिंग करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना कर इंग्लैंड को 378 रनों का टारगेट दिया हैं।

इंग्लैंड ने कल अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी की शुरूआत करते हुए तीसरे सेशन के अंत तक 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए थे। आज पांचवे दिन की शुरूआत से ही टीम आक्रमकता दिखाते हुए 7 विकेट से यह मैच जीत लिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज अब 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होने इस टेस्ट मैच में भारत की जीत पर विलेन बनने का काम किया हैं। आइए आपको बताते हैं कौन-कौन हैं वो खिलाड़ी-

1. हनुमा विहारी ने कैच छोड़ किया विलेन का काम

Hanuma Vihari grabs stunner to mark County debut: Watch | Cricket News – India TV

भारतीय टीम ने टेस्ट मैच की पहली पारी में अच्छी शुरूआत की थी। लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में आते ही टीम पूरी तरह से ध्वस्त होती चली गई। टीम विकेट निकाल पाने में नाकामयाब रही। एक तरफ अगर मौके बन भी रहे थे तो उसे फील्डर गंवाते चले जा रहे थे। भारत के खिलाड़ी हनुमा विहारी (HANUMA VIHARI) ने कल मैच के तीसरे दिन में भी महत्वपूर्ण कैच छोड़ कर टीम को मुसीबत में डाला।

आज मैच के फाइनल दिन में भी कैच छोड़ कर विलेन बनने का काम किया हैं। भारत के लिए विकेट निकालना बहुत ही जरूरी था मैच में बने रहकर जीत दर्ज करने के लिए लेकिन हनुमा विहारी ने जितने कैच छोड़े अगर वो उन्हें पकड़ लेते तो शायद कहानी कुछ और ही होती।

2. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ने रन लुटाकर टीम की डूबायी नईया

WTC Final: India Should Pick Shardul Thakur Over Mohammad Siraj As Fourth Bowling Option, Feels Former Selector Sarandeep Singh | Cricket News

मोहम्मद सिराज (MOH. SIRAJ) ने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम दर्ज करें इंग्लैंड को आलआऊट करने में बड़ी भूमिका निभाई थी। लेकिन दूसरी पारी में सिराज तो पूरी तरह उल्टे ही पड़ गए। सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 15 ओवर में 98 रन लुटाए हैं। यानि कि सिराज अपनी सेंचुरी से मात्र 2 रन से पीछे हो गए। सिराज से टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन इतने महत्वपूर्ण समय पर सिराज ने अपने खराब प्रदर्शन से टीम को बुरी तरह मुसिबत में डाल दिया।

शार्दुल (SHARDUL THAKUR) ने भी कुछ यहीं काम किया जिस तरह से वो पहली पारी में दिखे थे वैसे वो दूसरी पारी में बिल्कुल भी नहीं दिखें शार्दुल ने 11 ओवर में 65 रन लुटाए हैं। दोनों ही गेंदबाज ने भारतीय टीम के लिए एस मैच में विलेन बनने का काम किया हैं। अगर ये विकेट निकाल पाते या वापसी कर पाते तो टीम की स्थिति इतनी खराब नहीं होती। और टीम को अच्छी शुरूआत के बावजूद भी मैच नहीं हारना पड़ता।

3. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने नहीं दिया कोई योगदान

Shreyas Iyer: IND vs NZ 2nd Test Don't ignore the performance of Shreyas Iyer: VVS Laxman's advice for Virat Kohli, Rahul Dravid | Cricket News

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) दोनों की प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच में दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से कोई योगदान नहीं दिया। दोनों के ऊपर ही मिडिल ऑर्डर को संभालने की जिम्मेदारी थी। लेकिन विराट कोहली और श्रेयस दोनों ने ही क्रिज पर अपना फलॉप प्रदर्शन किया हैं।

विराट कोहली ने पहली पारी में 11 तो दूसरी पारी में 20 रन बनाए। उनकी इस पारी ने टीम को मजबूती देने का काम बिल्कुल भी नहीं किया। वहीं दूसरी ओर श्रेयस ने पहली पारी में 15 और दूसरी पारी में 19 रन बनाए। श्रेयस दोनों पारियों में शॉर्ट गेंद के आगे ही आऊट हुए हैं। ऐसे में उनकी ये कमजोरी सिर्फ इस मैच में नहीं भारत के हर मैच में विलेन का काम करती नजर आएगी। जब तक श्रेयस इसे ठीक नहीं कर लेते।

विराट कोहली और श्रेयस इन दोनों खिलाड़यों के बल्ले के ना चलने से टीम को काफी ज्यादा मुसिबतों का सामना करना पड़ा। इनके बल्ले के ना चलने ने टीम के मिडिल ऑर्डर को इंग्लैंड के खिलाफ काफी ज्यादा कमजोर बना दिया। अकेले ऋषभ और रविंद्र जडेजा ही कितना कर पाते। ओपनर शुभमन गिल ने भी काफी ज्यादा निराश किया हैं।

Tags: भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सिराज, हनुमा विहारी,