Team India ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को WTC points table में पछाड़ दिया है, अब आ गई है इस नंबर पर

By Sameeksha dixit On July 15th, 2023
Team India

Team India: 12 जुलाई से टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच शानदार मैच शुरू हुआ था. इस मैच में टीम इंडिया छा गई. टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को करारी हार दी है. बता दें की,  पहले ही दिन भारतीय टीम ने विरोधी टीम को 150 रन पर ऑलआउट करके बढ़त बना ली थी. इसी के साथ टीम इंडिया के बल्लेबाज़ भी छाए रहे. सीरीज का ये मुकाबला भी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत खेला जा रहा है. आइए आपको बताते हैं की किस तरह से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है.

Team India ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़, बढ़त की हासिल

मिली जानकारी के मुताबिक, भारत ने वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 141 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.  वेस्टइंडीज ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था.

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को भी टीम इंडिया ने पछाड़ दिया है. विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और दो टीमें इसमें अंक भी हासिल कर चुकी हैं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शानदार मुकाबला खेला जा रहा है.

ICC के अनुसार मिलते हैं इतने रन

बता दें की, ICC के नियमों के अनुसार डब्‍ल्‍यूटीसी के तहत एक मैच जीतने पर किसी भी टीम को 12 अंक मिलते हैं. अब भारत के पास बढ़त हासिल करने का बहुत ही शानदार मौका है. वेस्ट इंडीज को हराकर टीम इंडिया (Team India) अपने आप को साबित कर रही है.

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने कमाल कर दिया है. दोनों ने शानदार शतकीय पारी खेली हैं. वहीँ अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को 130 रनों रनों पर समेट लिया था.

 

ये भी पढ़ें: Mohammad Kaif ने बताया की अगर रोहित शर्मा के पास होगा ये गेंदबाज़, तो टीम इंडिया के सर ही सजेगा वर्ल्ड कप का ताज

Tags: टीम इंडिया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप,