Team India को वेस्टइंडीज ने दिखाया आईना, 6 विकेट से हराकर सीरीज में की बराबरी

By Sameeksha dixit On July 30th, 2023
Team India

Team India: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा ODI खेला है. इस मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है. बता दें की, टीम की हार के बाद हार्दिक पांड्या भी थोड़े इमोशनल दिखे हैं. इसी के साथ अब BCCI की चिंता बढ़ गई है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है आगामी वर्ल्ड कप. टीम इंडिया वेस्ट इंडीज से हारी है और अब इसका असर टीम के सभी खिलाड़ियों के ऊपर पड़ रहा है.

Team India को मिली करारी हार, जिसके बाद से अब टीम का टिकना है मुश्किल

मिली जानकारी के मुताबिक, भारत और वेस्टइंडीज (India VS West Indies) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम (Team India) को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. टीम इंडिया की इस हार के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

बता दें की, इस टीम का हिस्सा विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं थे. रोहित शर्मा और किंग कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे थे. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में टीम को मिली हार अब चिंता का विषय बन गया है.

इतने रन चेज करने में टीम इंडिया को हुई दिक्कत

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, टीम इंडिया (Team India) को पहले मैच में भी रोहित और कोहली की बैटिंग के बिना 115 का लक्ष्य हासिल करने में परेशानी हुई थी. इसी के साथ टीम के शानदार खिलाड़ी शुभमन गिल का बल्ला भी नहीं चल रहा है.

आईपीएल में शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. लेकिन अब वो नहीं चल रहे हैं. जिस वजह से टीम इंडिया के ओपनिंग बैट्समैन के लिए अब सवाल खड़े हो रहे है. क्योंकि 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 का ख़िताब अगर टीम इंडिया ने नहीं अपने नाम तो, रोहित शर्मा की कप्तानी जाना है तय, टीम से भी हो सकते हैं बाहर

Tags: टीम इंडिया, टीम वेस्ट इंडीज,