Team India में अब सेलेक्टर करने जा रहे बड़े लेवल पर छटनी, इन 5 खिलाड़ियों की होगी टी20 से छुट्टी

By Sameeksha dixit On July 8th, 2023
World Cup 2023

Team India: वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है. इस बार वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है. इस परिपेक्ष से टीम इंडिया के ऊपर प्रेशर होने वाला है. टीम इंडिया सारे मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी. इसी के साथ अब वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद भी क्रिकेट फैंस की बढ़ गई है. बता दें की, टीम इंडिया में अब सिलेक्टर बड़े पएमाने पर छटनी करने की योजना बना रहे हैं. कई खिलाड़ी ऐसे जिनका प्रदर्शन बीते मैचों में बहुत ही ख़राब रहा है.

Team India से कप्तान रोहित शर्मा की हो सकती है छुट्टी? आखिरी होगा वर्ल्ड कप

बता दें की, टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन WTC फाइनल में बहुत ही ख़राब देखा गया. WTC फाइनल भारत बुरी तरह से हारा था. हर किसी को उम्मीद थी की 2013 के बाद अब टीम इंडिया इस साल फाइनल जीत सकती है.

लेकिन दस साल बाद भी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ये फाइनल नहीं जीत सकी. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरे वायरल हो रही थी की रोहित शर्मा की कप्तानी जा सकती है. हालाँकि, सिलेक्टर ने अभी इस बात की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है.

वर्ल्ड कप पर हैं सिलेक्टर की नज़रे

मिली जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड कप बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है. इसलिए सिलेक्टर की खास नज़रे इस बार वर्ल्ड कप के लिए होने वाली टीम इंडिया पर है. बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने इसको लेकर अहम बात कही है. उन्होंने कहा है की,

“जाहिर है, विश्व कप के बाद ध्यान टी20 पर केंद्रित हो जाएगा. 2007 के बाद से, हमने टी20 विश्व कप नहीं जीता है और यह अब एक प्राथमिकता और प्रतिष्ठा का विषय है, क्योंकि आईपीएल तेजी से बढ़ रहा है. यह अच्छा नहीं लगता अगर हम आईपीएल के माध्यम से आने वाले खिलाड़ियों के साथ टी20 विश्व कप नहीं जीतते. चयन समिति 50 ओवर के विश्व कप के तुरंत बाद इस पर एक खाका बनाएगी.”

 

 

ये भी पढ़ें: Sourav Ganguly ने वर्ल्ड कप से पहले लगा दी चिंगारी, अब आग लगना माना जा रहा तय

 

Tags: टीम इंडिया, वर्ल्ड कप 2023,