टीम इंडिया के इन 5 प्लेयर्स की अतरंगी प्रेम कहानी, तलाकशुदा औरतों को चुना अपना जीवनसाथी

By Satyodaya Media On June 14th, 2022
टीम इंडिया के इन 5 प्लेयर्स की अतरंगी प्रेम कहानी, तलाकशुदा औरतों को चुना अपना जीवनसाथी

Team India -भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे कई प्लेयर्स है, जिनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ ने भी जमकर सुर्खिया बटोरी हैं। क्रिकेटर्स के अफेयर्स अक्सर ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। क्रिकेट फील्ड पर इनके शानदार प्रदर्शन के साथ इनकी प्रेम कहानियों ने भी लोगो को प्रभावित किया है। आज हम बात करेंगे भारतीय टीम के ऐसे ही खिलाड़ियों की, जिन्होंने खूब दौलत और सोहरत कमाई है लेकिन अपना दिल तलाकशुदा औरतों को दे बैठे।

बता दें इनमे से किसी का पहले तलाक हो चुका था तो उनमें से कुछ अभी भी शादी के बंधन में थीं। फिर भी जब इन्हें प्यार हुआ तो दुनिया की इन्होंने परवाह न करते हुए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया और शादी कर ली। हालांकि कुछ कपल अभी भी साथ हैं और कुछ के बीच दरार पड़ गयी। इस आर्टिकल के जरिये हम आपको ऐसे ही 5 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपना हमसफर शादीशुदा महिलाओं को चुना है।

तलाकशुदा महिला से शादी करने वाले Team India के क्रिकेटर्स!

अनिल कुंबले –

Team India के मशहूर लेग स्पिनर अनिल कुंबले किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।उनकी घातक गेंदबाजी के आगे दिग्गज बल्लेबाज भी चारो खाने चित हो जाते थे। अपने ज़माने के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक कुंबले की गेंदबाजी की तरह ही उनकी प्रेम कहानी भी काफी रोचक रही है।

अनिल कुंबले ने 1999 में चेतना से शादी की थी। चेतना पहले से तलाकशुदा थी, उनकी एक बेटी भी थी। इसके बावजूद भी अनिल कुंबले का दिल चेतना पा गया और दोनों ने शादी कर ली। कुंबले और चेतना कि शादी के बाद उनकी बेटी कुंबले के साथ ही रहती है। आज यह जोड़ी खुशमय जीवन जी रहा है।

वेंकटेश प्रसाद –

भारत (Team India) के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने एक तलाकशुदा महिला को अपने जीवन साथी के रूप में चुना। जयंती से प्रसाद की मुलाकात उनके क्रिकेटर दोस्त अनिल कुंबले ने करवाई थी। जिसके बाद दोनों के बीच प्यार पनपने लगा, जिसके बाद साल 1996 में वेंकटेश और जयंती परिणय सूत्र में बंध गए। ये जोड़ी अब भी साथ है और बेहद खुश हैं। बता दें जयंती पहले से शादीशुदा थीं और उनका तलाक हो चुका था।

मुरली विजय –

भारतीय खिलाड़ी मुरली विजय की लव स्टोरी ने तो क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था। दरअसल उनका दिल अपने ही साथी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता वंजारा पर आ गया था। इनका अफेयर चर्चा का विषय बना रहता था। इस बारे में जब दिनेश कार्तिक को पता चला तो उन्होंने निकिता को तलाक दे दिया। तलाक के बाद मुरली विजय ने निकिता से शादी कर ली। बता दें मुरली विजय से शादी करते वक्त निकिता प्रेग्नेंट थी। हालांकि उन्होंने निकिता के साथ उनके बच्चे को भी अपना लिया।

शिखर धवन –

टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने से 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी को अपनी अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया था। इन्होने साल 2012 में शादी रचाई थी। बता दें आयशा तलाकशुदा थी और पहले पति से उनकी दो बेटियां भी हैं। लेकिन पिछले साल मत भेद होने के कारण दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया और इनका तलाक हो गया। शिखर और आयशा का एक बेटा भी है।

मोहम्मद शमी –

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी और हसीन जहां की लवस्टोरी बड़ी ही दिलचस्प रही हैं। शमी ने 2014 में हसीन जहां से निकाह किया था। हसीन जहां पहले से ही शादीशुदा थी। बता दें उनके पहले पति की किराने की दुकान थी। पहले पति से उनकी एक बेटी भी हैं। हसीन जहां IPL में चीयर लीडर थी, तभी शमी का दिल हसीन पर आ गया और घर वालो के खिलाफ जाकर शमी ने उससे शादी कर ली। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया, अब दोनों एक दूसरे से अलग रहते हैं।

Tags: अनिल कुंबले, भारतीय क्रिकेट टीम, मोहम्मद शमी, शिखर धवन,