Team India की रणनीति ने वेस्टइंडीज को एक ही बार में सिखा दिया सबक, घुटने टेकने पर टीम हुई मजबूर

By Sameeksha dixit On August 2nd, 2023
Team India

Team India: टीम इंडिया से सबको वेस्ट इंडीज के दौरे पर बहुत ही उम्मीदें थी. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है जो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से WTC फाइनल बुरी तरह से हार गई थी. उस फाइनल मैच में टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर भी नहीं चले थे. रोहित शर्मा की कप्तानी तक जाने की बातें सामने आने लगी थी. यहाँ तक यह भी कहा जा रहा था की रोहित शर्मा आगामी वर्ल्ड कप का भी हिस्सा नहीं होने वाले हैं. लेकिन वेस्ट इंडीज के दौरे पर टीम इंडिया ने टीम की पूरी किस्मत और छवि ही बदल डाली. आइए आपको बताते हैं कैसे.

Team India ने जी जान से की मेहनत, वेस्टइंडीज के घर में ही उसको दी पटखनी

मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मिली हार से सबक लेते हुए तीसरे वनडे को 200 रनों से अपने नाम करते हुए सीरीज को भी 2-1 से जीता है. जिसके बाद से अब टीम इंडिया (Team India) से लोगों की उम्मीदें और बढ़ गई है.

बता दें की, टीम इंडिया हर तरफ से इस बार मजबूत नज़र आई. वो बात अलग है की टीम को दूसरे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वो कारनामा कर दिखाया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.

टीम इंडिया में दो बिहारियों ने रच दिया इतिहास

वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम को जीत दिलाने के लिए दो खिलाड़ियों का नाम सबसे ज्यादा सामने आ रहा है. गजब की बात यह है की दोनों खिलाड़ी बिहार के हैं और वेस्ट इंडीज की धरती पर टीम इंडिया (Team India) के लिए अहम योगदान दे रहे हैं.

इन दोनों खिलाड़ियों का नाम मुकेश कुमार और ईशान किशन. जहां एक तरफ मुकेश कुमार की गेंदबाजी ने वेस्ट इंडीज को अपने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और दूसरी तरफ ईशान किशन ने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

 

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पहले टी20 में हार्दिक पांड्या ने दी ईशान किशन को बड़ी जिम्मेदारी, सूर्या समेत कुछ अन्य खिलाड़ियों ने उड़ाया मजाक

Tags: ईशान किशन, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, टीम इंडिया, मुकेश कुमार,