इन 3 कप्तानों की कप्तानी में टीम इंडिया को नही मिली एक भी हार, नाम जानकर हैरान रह जायेंगे आप

By Satyodaya Media On June 16th, 2022
इन 3 कप्तानों की कप्तानी में टीम इंडिया को नही मिली एक भी हार, नाम जानकर हैरान रह जायेंगे आप

टीम इंडिया (Team India) हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश की नेशनल टीम का हिस्सा बने। हालांकि बहुत से खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ये मौका मिल जाता है। इनमें भी कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिन्हें टीम इंडिया की कप्तानी का भी मौका मिला जाता है। ऐसे में कई खिलाड़ी इस टास्क को सफलता से पूरा कर लेते हैं तो कुछ खिलाड़ी असफल रह जाते हैं।

वैसे क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर महानतम खिलाड़ी रहे हैं लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा, जबकि सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले समेत कई ऐसे भारतीय कप्तान रहे जिनके नेतृत्व में टीम को खूब कामयाबी मिली। वहीं टीम इंडिया में समय-समय पर कई अन्य क्रिकेटरों को कप्तान बनने का मौका मिला है।

इनमें से कुछ तो इस पद को लम्बे समय तक सँभालते रहे जबकि कई खिलाड़ी एक निश्चित समयकाल के लिए टीम के कप्तान बने। किसी भी टीम की जीत-हार और कप्तान का मैचों में प्रदर्शन काफी अहम माना जाता है। इसमें सबसे ख़ास जो होता है वह है जीत का प्रतिशत है। भारतीय क्रिकेट में कुछ वनडे कप्तान ऐसे हुए हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने शत प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बनाया। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही कप्तानों की बात करेंगे जिन्होंने अपनी कप्तानी में कोई वनडे मैच नहीं हारा।

1. गौतम गंभीर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) कभी भी टीम इंडिया के पूर्ण कप्तान नहीं रहे लेकिन कुछ मौकों पर उन्हें एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है। दरअसल, गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में कप्तानी की थी।

इस दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मैचों में भारत ने जीत दर्ज की। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक अन्य मैच में भी उन्हें मौका मिला। ये यह मैच भी भारत जीत लिया। गौतम गंभीर ने 6 मैचों में कप्तानी की और सभी भारत ने जीत हासिल की।

महेंद्र सिंह धोनी के वापसी के बाद कप्तानी वापस उन्हें मिल गयी। जिसके बाद इस खिलाड़ी को कप्तानी नहीं मिली। गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में बहुत ही सफलता प्राप्त की। इनकी कप्तानी के अंदर कोलकत्ता की टीम ने दो बार ख़िताब अपने नाम किया है।

2. अनिल कुंबले

जम्बो के नाम से फेमस अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने अपनी कप्तानी में कई टेस्ट मैचों टीम को जीत दिलाई। हालांकि वनडे में उन्हें अधिक मौका नहीं दिया गया लेकिन चेन्नई में साल 2002 में हुए वनडे मैच में उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी। ये मैच भारत ने इंग्लैण्ड के खिलाफ खेला था।

भारत ने मैच में चार विकेट से जित लिया था। अनिल कुंबले का वह एकमात्र मैच था जिसमें वे वनडे मैच के कप्तान रहे। इसके बाद अनिल कुंबले को वनडे फार्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी का मौका नहीं मिला लेकिन टेस्ट मैचों में वे पूर्ण कप्तान बने थे।

सौरव गांगुली के टीम में वापसी के बाद इस खिलाड़ी को आगे कभी कप्तानी का अवसर नहीं मिला। हालाँकि कप्तान के रूप में अपनी काबिलियत उन्होंने पहले टेस्ट क्रिकेट में और उसके बाद आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी दिखाई थी। वहां भी अनिल कुंबले ने अच्छा किया था।

3. अजिंक्य रहाणे –

राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी कर चुके अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम इंडिया के लिए भी बतौर कप्तान खेल चुके हैं। अजिंक्य रहाणे ने भी भारत के लिए सफल कप्तानी की है. अजिंक्य रहाणे के कप्तानी में भारतीय टीम को कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा।

अजिंक्य रहाणे का भी वनडे कप्तानी में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। रहाणे ने साल 2015 के जिम्बाब्वे दौरे पर तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी की थी। इस सीरीज में खेले गए सभी मैचों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई थी। हालांकि रहाणे को उसके बाद वनडे टीम की कप्तानी करना का कभी मौका नहीं मिला।

कप्तान कूल के टीम में वापसी करने के बाद इस खिलाड़ी को कप्तानी नहीं मिली. जब धोनी ने टीम की कप्तानी छोड़ी उस समय तक अजिंक्य रहाणे टींम में अपनी जगह बचाने के लिए जूझ रहे थे। वे वनडे टीम में अपनी जगह स्थायी रखने में भी असफल रहे।

Tags: अजिंक्य रहाणे, अनिल कुंबले, गौतम गंभीर, टीम इंडिया,