Team India: इंग्लैंड की जीत से ये 5 बातें सीखनी होगी टीम इंडिया को, वरना वर्ल्ड कप का सपना हमेशा के लिए रह जायेगा सपना

By Akash Ranjan On November 14th, 2022
टीम इंडिया

इंग्लैंड (ENGLAND) ने बीते रविवार यानी 13 नवंबर को पाकिस्तान (Pakistan) को 5 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का खिताब जीत लिया है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने सेमिफ़ाइनल में टीम इंडिया (TEAM INDIA) को बुरी तरह 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में प्रवेश किया था। इंग्लैंड ने इस टूर्नामनेट में शानदार खेल दिखाया।

जिस वजह से इंग्लैंड की टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही। बता दें कि इंग्लैंड ने साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। लेकिन आज इस लेख में हम टीम इंडिया की उन 5 सबसे गलतियों के बारे में जानेंगे जिससे भारत को मुँह की खानी पड़ी, और इन्ही 5 चीज़ो को इंग्लैंड ने सही से इस्तेमाल कर वर्ल्ड चैंपियन बनने का काम किया है।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हुई टीम इंडिया, तो 4 खिलाड़ी हो सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम का हिस्सा

टी20 क्रिकेट के इंटेंट को समझने की ज़रुरत

टी20 क्रिकेट को हमेशा ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है। इंग्लैंड ने पूरे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आक्रामक क्रिकेट खेली। भले ही उनके विकेट गिरते रहे हों, लेकिन वह गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहते हैं।

इंग्लैंड (England) ने सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी की। वहीं, टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में पावरप्ले में बहुत ही खराब खेल दिखाया, जिससे मिडिल ऑर्डर पर दबाव आ जाता था और भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती।

कप्तानी और बल्लेबाज़ी में रोहित शर्मा हुए बुरी तरह फ्लॉप

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में बल्ले से बेहतरीन खेल नहीं दिखा पाए। वह टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पाए। वहीं, कप्तानी में ही कमाल दिखाने में असफल साबित हुए।

दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने आगे बढ़कर टीम को लीड किया। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ 80 रनों की पारी खेली। वहीं, फाइनल मुकाबले में उन्होंने अहम 26 रन बनाए।

डॉट बॉल बनी टीम इंडिया की मुसीबत

भारतीय बल्लेबाजों की पूरे टूर्नामेंट में ये रणनीति अपनाई कि पहले टिककर खेलो फिर गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाओ जोकि बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। सेमीफाइनल मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने 42 डॉट बॉल खेली थीं। यानी कुल 7 ओवर में रन ही नहीं बने। दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाज सेमीफाइनल में विकेट लेने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाए।

IPL के अलावा किसी लीग में खेलने की नहीं है अनुमति

भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL) के अलावा किसी भी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है। जबकि इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलते हैं। जिससे उन्हें वहां की कंडीसन से तालमेल बिठाने में समय नहीं लगता है। ऑस्ट्रेलिया के मैदान बड़े होते हैं। यहां बाउंड्री लगाना इतना आसान नहीं है। यहां पर बल्लेबाज दौड़ कर 2 से 3 रन आराम से पूरे कर सकता है।

ऑलराउंडर्स की खली कमी

इंग्लैंड के पास बेन स्टोक्स, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन जैसे ऑलराउंडर्स थे। ये खिलाड़ी कातिलाना गेंदबाजी के साथ-साथ धाकड़ बैटिंग में भी माहिर प्लेयर हैं। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए। जिनकी कमी भारत को पूरे टी20 वर्ल्ड कप में खेली। वहीं, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए।

Tags: इंग्लैंड, टी20 वर्ल्ड कप 2022, टीम इंडिया,