अर्श से फर्श पर आया भारतीय टीम का यह खिलाड़ी, सबसे बड़ा मैच विनर आज प्लेइंग-XI में ढूंढ रहा है अपनी जगह

By Akash Ranjan On August 24th, 2022
अर्श से फर्श पर आया भारतीय टीम का यह खिलाड़ी, सबसे बड़ा मैच विनर आज प्लेइंग-XI में ढूंढ रहा है अपनी जगह

कुलदीप यादवः आईपीएल (IPL) और अन्य डोमेस्टिक लीग की वजह से भारतीय टीम (Indian Team) में इतना प्रतिस्पर्धा बढ़ गया है कि भारतीय टीम में अब जगह बनाना बड़े से बड़े खिलाड़ी के लिए मुश्किल हो गया है। टीम के कई स्टार खिलाड़ियों को कुछ समय आउट ऑफ़ फॉर्म होने के बाद ड्रॉप भी कर दिया गया है। तो आज हम वैसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो एक समय भारतीय टीम (Team India) का अहम खिलाड़ी हुआ करता था लेकिन अब प्लेइंग 11 में भी कभी-कभी जगह मिलती है।

भारत के लिए अहम खिलाड़ी हुआ करते थे कुलदीप यादव

भारत के लिए अहम खिलाड़ी हुआ करते थे कुलदीप यादव

भारतीय टीम (Team India) के अनुभवी चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव एक रोज़ टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हुआ करते थे। उनकी और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जोड़ी हर जगह छाई हुई थी। लेकिन कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं आईपीएल (IPL) में भी लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी इन्हें रिलीज़ कर दिया था।

 

ऐसे में आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इनको अपने साथ जोड़ा था। आईपीएल का 15वां संस्करण इस खिलाड़ी के लिए ज़बरदस्त रहा। जिसके बाद जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई 5 मैचों की T20I सीरीज़ के लिए इन्हें चुना गया था। लेकिन चोटिल होने के चलते यह श्रृंखला से बाहर हो गए थे।

रवि बिश्नोई और रविचंद्रन अश्विन हैं सबसे बड़ा खतरा

भारतीय टीम (Team India) के युवा घातक लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और अनुभवी ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस वक्त कुलदीप यादव के लिए सबसे बड़ा खतरा बने हुए हैं। बिश्नोई लगातार टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते रवि को आगामी एशिया कप 2022 में भी चुना गया है।

 

वहीं दूसरी ओर बात करें रविचंद्रन अश्विन की तो, अश्विन टीम के मोस्ट सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं और एशिया कप या आईसीसी जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में टीम में उनका होना काफी ज़्यादा महत्वपूर्ण है। ऐसे में कुलदीप यादव को सिर्फ तभी मौके मिलते हैं जब सीनियर खिलाड़ियों को या टीम के मुख्य खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाता है या सीरीज़ का कोई मुकाबला इतना ज़्यादा मायने ना रखता हो।

लेकिन बड़े मुकाबलों या टूर्नामेंट में कुलदीप को 15 सदस्यीय टीम में भी जगह नहीं मिलती। बहरहाल, यादव में टीम में जगह पक्की करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही अपनी लय हासिल करेंगे और एक बार फिर नीली जर्सी में अपना कहर बरपाएंगे।

Tags: कुलदीप यादव, प्लेइंग XI, भारतीय टीम,