Team India के ये स्टार प्लेयर इस दिन करेंगे रिटायरमेंट का ऐलान, जानिए कौन हैं ये शानदार खिलाड़ी
Team India: टीम इंडिया इन दिनों वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई हुई है. वेस्ट इंडीज का दौरा 12 जुलाई से शुरू हो गया था. इस बार टीम इंडिया (Team India) में नए खिलाड़ी को मौका दिया गया है. ये नया खिलाड़ी है यशस्वी जायसवाल. वो वेस्ट इंडीज के दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार प्लेयर शुभमन गिल का बल्ला नहीं चल रहा है. अब इसी बीच खबर आ रही है की कुछ खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं की आखिर कौन है वो खिलाड़ी.
Team India के ये खिलाड़ी कहेंगे टीम को अलविदा, फैंस भी हो रहे इमोशनल
मिली जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया (Team India) के कुछ प्लेयर अब हमेशा के लिए टीम से अलविदा लेने जा रहे हैं. वैसे तो अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. इस बार का वर्ल्ड कप बेहद ही खास होने वाला है. इसके पीछे का कारण है की इस बार भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है.
ऐसे में जब खिलाड़ियों के संन्यास की खबर सामने आई है तो उनके फैंस भी काफी निराश दिख रहे हैं. जिस खिलाड़ी का ज़िक्र हो रहा है वो हैं ऋद्धिमान साहा. (Wriddhiman Saha)विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के लिए भी टीम के दरवाजे अब बंद हो चुके हैं.
ये गेंदबाज़ भी अब टीम में नहीं आएगा नज़र
वैसे तो इस बार BCCI इस बार किसी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहता है, इसलिए वर्ल्ड कप की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही हैं. हर एक खिलाड़ी को सोच समझकर मौका दिया जा रहा है.
इसी बीच एक और खिलाड़ी हैं जिनको टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इस खिलाड़ी का नाम है ईशांत शर्मा. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के लिए अब टीम में वापसी करना भी मुश्किल नजर आता है.
Tags: ईशांत शर्मा, टीम इंडिया,