दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में रौंद कर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का तोडा घमंड़, 19 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड की भारत ने की बराबरी

By Akash Ranjan On October 12th, 2022
कुलदीप यादव

भारतीय टीम (Team India) ने बीते 11 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ तीन मैचों की ODI सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले हुए वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है।

भारतीय टीम (Team India) की इस जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे जिन्होंने इस मैच में 4 विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। इस सीरीज जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 19 साल पुराने ऑस्ट्रेलिया की टीम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। क्या है वो रिकॉर्ड आइये जानते है।

भारत ने की ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ मिली वनडे सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम (Team India) ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। भारत ने एक कैलेन्डर ईयर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारत ने मौजूदा साल 2022 में अभी तक तीनो फॉर्मेट में कुल 55 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 38 जीत दर्ज की है।

इससे पहले साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने एक कैलेंडर ईयर में सभी फॉर्मेट में कुल 38 मैच जीते थे। इसके अलावा भारतीय टीम (Team India) ने अपने रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। साल 2017 में भारत ने एक साल में 37 इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज की थी। अब साल 2022 में 38 जीत के साथ भारत ने यह रिकॉर्ड और बेहतर कर लिया है।

एक साल में सबसे ज्यादा जीत –

38 मैच – 2003 में ऑस्ट्रेलिया
38 मैच – 2022 में भारत*
37 मैच – 2017 में भारत

भारत के पास इतिहास रचने का मौका

भारत अब आगामी दिनाें में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकता है। भारत को इस साल अभी भी काफी क्रिकेट खेलना है जिसमें 2022 का टी20 विश्व कप भी शामिल है। इस टूर्नामेंट के बाद भारत को वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना है। भारत काे अगला अंतरराष्ट्रीय मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।

साल 2022 में भारतीय टीम का सफ़र

भारत ने 2022 की शुरुआत के बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और T20I, आयरलैंड के खिलाफ T20I, इंग्लैंड के खिलाफ ODI और T20I, वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I और ODI सीरीज जीती है। इसके अलावा टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 तथा वनडे सीरीज जीती है।

Tags: ऑस्ट्रेलिया, भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका,