Team India को T20 वर्ल्ड कप से पहले इन 5 बड़ी गलतियों को करना होगा दूर, नहीं तो होगा एशिया कप जैसा हाल

By Satyodaya On September 24th, 2022
Team India को T20 वर्ल्ड कप से पहले इन पांच बड़ी गलतियों को करना होगा दूर, हो सकता है एशिया कप जैसा हाल

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच इस समय तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत लिया है। भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर बहुत ही कम मैच बचे हैं। अगर भारतीय क्रिकेट टीम को T20 वर्ल्ड कप अपने पास रखना है तो भारतीय क्रिकेट टीम को इन पांच बड़ी गलतियों को सुधारना होगा। वरना भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप की तरह परिणाम देखना पड़ सकता है।

1. शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को खेलनी होगी बड़ी पारी

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी पारी खेलने की जरूरत है या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली के फार्म में आना भी बहुत जरूरी है।

2. कार्तिक को लेकर किया जाए विचार

आपको बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लेकर मैनेजमेंट पर सवाल उठाए जा रहे हैं। दिनेश कार्तिक को लेकर सभी के दिमाग में सवाल घूम रहे हैं।

3. भुवनेश्वर को लेकर लेना होगा बड़ा फैसला

आपको बता दें कि भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 19वे ओवर में बहुत ही ज्यादा रन खर्च कर देते हैं। जिस कारण टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है। भारतीय टीम के मैनेजमेंट को भुवनेश्वर कुमार को लेकर बड़ा फैसला लेना होगा।

4. डेथ ओवरों में रोकने होंगे रन

आपको बता दें कि भारतीय टीम के गेंदबाज आखिरी के ओवरों में रन नहीं रोक पाते हैं जिस कारण टीम को हार का सामना करना पड़ता है।

5. फिल्डिंग को होगा सुधारना

आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण के दौरान बहुत ही खराब फील्डिंग करते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में कई आसान कैच छोड़ी।

इसे भी पढ़ें-IND vs AUS: भारत और आस्ट्रेलिया के दूसरे टी20 मैच में लगातार देरी का कारण आया सामने, जानें कितने बजे से देख पाएंगे लाइव एक्शन

Tags: T20 वर्ल्ड कप, भारतीय क्रिकेट टीम,