IND vs AUS: भारत और आस्ट्रेलिया के दूसरे टी20 मैच में लगातार देरी का कारण आया सामने, जानें कितने बजे से देख पाएंगे लाइव एक्शन

By Twinkle Chaturvedi On September 23rd, 2022
IND vs AUS: भारत और आस्ट्रेलिया के दूसरे टी20 मैच में लगातार देरी का कारण आया सामने, जानें कितने बजे से देख पाएंगे लाइव एक्शन

भारत और आस्ट्रेलियाः भारत (INDIA) और आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के बीच आज 23 सिंतबर को 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच वीसीए स्टेडियम नागपुर (VCA STADIUM NAGPUR) में शाम 7:00 बजे से खेला जाने वाला था। टॉस का समय 6:30 बजे निर्धारित किया गया था। लेकिन गिली फील्ड के चलते वह 7 बजे वापस से निर्धारित किया गया था। लेकिन वह भी अब कैंसिल हो चुका हैं। आइए आपको भारत और आस्ट्रेलिया का मैच कितने बजे से शुरू हो पाएगा। उसकी ताजा जानकारी देते हैं।

9 बजे से शुरू हो सकता हैं मैच

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच में आज खराब मौसम का साया नजर आ रहा हैं। जैसा हम सब जानते हैं भारत में इस वक्त कई जगहों पर बारिश अपना कहर बरपाते हुए नजर आ रही हैं। आज का मैच नागपुर महाराष्ट्र में खेला जा रहा हैं। लेकिन आज भारत और आस्ट्रेलिया के मैच में गिली आऊट फील्ड के चलते टॉस निर्धारित समय से रद्द हो गया और खेल का समय भी आगे बढ़ चुका हैं।

टॉस रद्द होने के बाद फील्ड अंपायर और 7 बजे पिच की जांच करने वाले थे। लेकिन मैदान की स्थिति खराब रहने के कारण अब वह 8 बजे निर्धारित कर दिया गया हैं। यानि कि 8 बजे पिच की जांच के बाद पता चल पाएगा की टॉस कितने बजे होगा और खेल कितने बजे शुरू होगा। अगर इंस्पेक्शन में सब सही होता हैं तो टॉस जांच के थोड़े देर बाद और मैच लगभग 8ः30 से 9 बजे के करीब शुरू हो सकता हैं।

भारत को सीरीज जीतने की उम्मीद के लिए जीतना होगा यह मैच

भारतीय टीम ने अपना पिछला मुकाबला आस्ट्रेलिया से हारा था। अगर आस्ट्रेलिया आज भी जीतने में कामयाब रहती हैं तो भारत यह सीरीज हार जाएगी जिसके चलते भारत को यह मैच हर हाल में जीतकर अपने सीरीज जीतने की उम्मीद को बचाए रखना होगा। वर्ना घर में भारतीय टीम को करारी हार झेलनी पड़ेगी।

भारत के पिछले हार की वजह खराब गेंदबाजी थी आज भारत को मैदान में उतरकर अपनी इस चीज को सही रखना होगा। आज जसप्रीत बुमराह भी खेलते हुए नजर आएंगे। तो आज भारत की गेंदबाजी के हमें कुछ अलग रंग देखने मिलेंगे। उम्मीद रहेगी की भारतीय टीम शानदार वापसी करें।

Tags: बीसीसीआई, भारत बनाम आस्ट्रेलिया, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,